भोजपुरी गायक अजीत अकेला के निधन पर मंत्री शिवचंद्र राम ने शोक व्यक्त किया
पटना : भोजपुरी के प्रसिद्ध लोकगायक अजीत अकेला के निधन पर बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने शोक करते हुएआज पटना में कहा कि अजीत अकेला के निधन से लोकगायकी की परंपरा में रिक्त स्थान बन गया है. बिहार की कला को अपूरणीय क्षति है. गौरतलब है कि आज पटना […]
पटना : भोजपुरी के प्रसिद्ध लोकगायक अजीत अकेला के निधन पर बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने शोक करते हुएआज पटना में कहा कि अजीत अकेला के निधन से लोकगायकी की परंपरा में रिक्त स्थान बन गया है. बिहार की कला को अपूरणीय क्षति है. गौरतलब है कि आज पटना में भोजपुरी गानों के जाने-माने गायक कलाकार अजीत अकेला निधन हो गया. परिजनों के अनुसार, ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हो गया.
मंत्री शिवचंद्र राम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक जुलाई को बिहार सरकार की ओर मॉरीशस में आयोजित होने वाले भोजपुरी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. उन्होंने अनुराधा पौडवाल और रविंद्र जैन के साथ मिलकर पांच हजार से अधिक गाने गाये हैं. उन्होंने भोजपुरी के पारंपरिक गायन में एक अच्छा मुकाम हासिल किया था. वे श्रोताओं के दिल पर राज करते थे.
ये भी पढ़ें…‘करब छठ के बरतिया’ एलबम से दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी गायक अजीत अकेला का निधन