नयी दिल्ली : अपने विवादित बयानोंको लेकर अक्सर सुर्खियाेंमें रहने वाले भाजपाकेवरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईद के मौके परआज एक और विवादित बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआइने जब उनसे इफ्तार पार्टी देने या इसे अटेंड करने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इफ्तार पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, हम उस धर्म का निरादर नहीं करते, मैं बधाई देता हूं. ईद पर सारे मुस्लिम भाईयों को, लेकिन क्या जरूरत है मुझे इफ्तार करने की. उन्होंने आगे कहा, हम उन्हें बधाई देते हैं लेकिन ये नौटंकी करने की जरूरत क्या है.
#WATCH Union Minister Giriraj Singh says, "Ye nautanki karne ki zaroorat kya hai?" when asked whether he will give or attend Iftar party. pic.twitter.com/inwc8nBFWH
— ANI (@ANI) June 26, 2017
जब उनसे ये पूछा गया कि सियासी लोग टोपी पहनकर गमछा डालकर इफ्तार करते हैं. ये ट्रेंड बनता जा रहा है. इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहाकि इसीलिए मैंने कहा कि तुष्टीकरण हिंदू जिस दिन भारत में वोट बैंक बन जाएगा. उस दिन लोग त्रिपुंड और टीका लगाकर राजनीतिक दल फिर इसी तरह से हिंदुओं के धर्म को मनाने लगेंगे और लोगों को बुलाने लगेंगे. उन्होंने कहा कि हिंदू को लोगों ने विभाजित कर दिया और हिंदू वोट बैंक नहीं है. सनातन वोट बैंक नहीं है इसीलिए ये हो रहा है.