केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी को बताया नौटंकी, कहा- इसकी क्या जरूरत

नयी दिल्ली : अपने विवादित बयानोंको लेकर अक्सर सुर्खियाेंमें रहने वाले भाजपाकेवरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईद के मौके परआज एक और विवादित बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआइने जब उनसे इफ्तार पार्टी देने या इसे अटेंड करने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इफ्तार पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 10:57 PM

नयी दिल्ली : अपने विवादित बयानोंको लेकर अक्सर सुर्खियाेंमें रहने वाले भाजपाकेवरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईद के मौके परआज एक और विवादित बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआइने जब उनसे इफ्तार पार्टी देने या इसे अटेंड करने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इफ्तार पार्टी पर तंज कसते हुए कहा, हम उस धर्म का निरादर नहीं करते, मैं बधाई देता हूं. ईद पर सारे मुस्लिम भाईयों को, लेकिन क्या जरूरत है मुझे इफ्तार करने की. उन्होंने आगे कहा, हम उन्हें बधाई देते हैं लेकिन ये नौटंकी करने की जरूरत क्या है.

जब उनसे ये पूछा गया कि सियासी लोग टोपी पहनकर गमछा डालकर इफ्तार करते हैं. ये ट्रेंड बनता जा रहा है. इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने कहाकि इसीलिए मैंने कहा कि तुष्टीकरण हिंदू जिस दिन भारत में वोट बैंक बन जाएगा. उस दिन लोग त्रिपुंड और टीका लगाकर राजनीतिक दल फिर इसी तरह से हिंदुओं के धर्म को मनाने लगेंगे और लोगों को बुलाने लगेंगे. उन्होंने कहा कि हिंदू को लोगों ने विभाजित कर दिया और हिंदू वोट बैंक नहीं है. सनातन वोट बैंक नहीं है इसीलिए ये हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version