पटना. ईद के अवकाश के दिन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) में 94 अभियंताओं को इधर से उधर किया गया. इसमें 75 सहायक अभियंता, 15 कार्यपालक अभियंता व चार अधीक्षण अभियंता शामिल हैं. विभाग ने सभी अभियंताओं का स्थानांतरण कर पदस्थापित किया है.
सोमवार को विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. विभाग ने चार अधीक्षण अभियंता विमल कुमार सिंह को अभियंता प्रमुख का तकनीकी सचिव, रामकिशोर महतो को छपरा, मिथिलेश कुमार सिंह की सेवा नगर विकास व आवास विभाग से वापस लेकर उसे आरा व रामचंद्र प्रसाद की सेवा नगर विकास व आवास को सौंपी गयी है. विभाग ने कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार व राजेश कुमार की सेवा नगर विकास व आवास विभाग को सौंपी है. तबादला किये गये 75 अभियंताओं में 59 सहायक अभियंता (असैनिक) व 16 सहायक अभियंता (यांत्रिक) हैं