दाखिल-खारिज को लेकर अंचलों में लगेगा शिविर

पटना : राजस्व से संबंधित मामलों एवं दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन की कार्रवाई तीन माह में पूरी करने का लक्ष्य बनाया गया है. पटना जिला अंतर्गत प्रत्येक अंचल में हर सप्ताह के मंगलवार को एक ही स्थान पर दो तिथियों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए पंचायतों का रोस्टर तैयार किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 8:40 AM
पटना : राजस्व से संबंधित मामलों एवं दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन की कार्रवाई तीन माह में पूरी करने का लक्ष्य बनाया गया है. पटना जिला अंतर्गत प्रत्येक अंचल में हर सप्ताह के मंगलवार को एक ही स्थान पर दो तिथियों में राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए पंचायतों का रोस्टर तैयार किया गया है. जिस मामले में आपत्ति प्राप्त होती है, उसमें पक्षकारों को सुनवाई एवं अपना साक्ष्य रखने का अवसर प्रदान किया जायेगा. इसके बाद विवाद की जांच कर विधिवत सुनवाई कर अगले 15 दिनों बाद दोबारा आयोजित होने वाले शिविर न्यायालयों में वैसे विवादग्रस्त मामलों का निष्पादन किया जायेगा. यह शिविर जून से शुरू होकर अगस्त तक चलेगा.
पटना जिला अंतर्गत प्रत्येक अंचलों में हर मंगलवार को एक ही स्थान पर दो तिथियों में राजस्व शिविर लगेगा
ये दिये गये हैं निर्देश
शिविर के दिन आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त दाखिल-खारिज के आवेदनों को रोज की तरह काउंटर के कंप्यूटरों में दर्ज किया जायेगा.
अंचलवार कैंप पंजी का निबटारा करें और कैंप की वीडियोग्राफी कराएं.
अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 10 बजे से 5 बजे तक शिविर न्यायालय में मौजूद रह कर दाखिल-खारिज वादों के निष्पादन के साथ रैयतों से लगान की वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों का निष्पादन शिविर न्यायालय में ही करें.
बिहार दाखिल-खारिज अधिनियम 2011 की धारा 3 एवं 3 में शिविर न्यायालय में दाखिल-खारिज का आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदकों को शिविर न्यायालयों में ही पावती रसीद देने का प्रावधान है. शिविर न्यायालय में आवेदक को दाखिल-खारिज आवेदन पत्र के आलोक में विधिवत पावती भी दी जाये.
शिविर न्यायालय में अंचलाधिकारी केवल दाखिल-खारिज का आवेदन ही प्राप्त नहीं करेंगे बल्कि अन्य मामलों का निष्पादन भी शिविर में करेंगे एवं शुद्धि पत्र भी आवेदक को उसी शिविर न्यायालय में उपलब्ध करा देंगे.
यहां लगेंगे शिविर
अंचल का नाम पंचायत का नाम केंद्र स्थल का नाम तारीख
खुसरूपुर हरदास बिगहा,बैकंठपुर,मोसिमपुर, निर्मलीचक 27 जून
मसौढ़ी नूर, भगवानगंज, देवरिया, दौलतपुर भगवानगंज 27 जून
धनरूआ पभेड़,मोरियावा,धनरूआ,छाती, ब्रह्मपुर हाइ स्कूल सांईं 27 जून
पुनपुन पुनपुन,पोठरी, डुमरी,पैमार, अकौना पुनपुन 27 जून
कार्रवाई एक माह में पूरी करने का लक्ष्य
राजस्व से संबंधित मामलों एवं दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन की कार्रवाई एक माह में पूरी करने का लक्ष्य बनाया गया है.
आलोक कुमार, एसडीओ, पटना सदर.

Next Article

Exit mobile version