तालाब का 10 साल से बिना टेंडर हो रहा ठेका

पटना : बाईपास थाना क्षेत्र में गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के समीप मौजूद 10 बीघा का तलाब अवैध कब्जे का शिकार है. पिछले 10 सालों से बिना किसी टेंडर के ही इसमें मछली पालन का ठेका रेलवे के ही एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को ही लगातार अपनी पहुंच के बदौलत ले रहा है. इस पूरे मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 8:42 AM
पटना : बाईपास थाना क्षेत्र में गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के समीप मौजूद 10 बीघा का तलाब अवैध कब्जे का शिकार है. पिछले 10 सालों से बिना किसी टेंडर के ही इसमें मछली पालन का ठेका रेलवे के ही एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को ही लगातार अपनी पहुंच के बदौलत ले रहा है. इस पूरे मामले में रेलवे के कर्मचारी से लेकर अधिकारियों की मिली-भगत भी पूरी तरह से है. इस तालाब से सालाना करीब 10 से 12 लाख की मछली का कारोबार होता है.
टेंडर नहीं होने से रेलवे का एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजकुमार सिंह और बब्लु राम इसका अवैध तरीके से पूरा कारोबार करता है. इस पूरे मामले की जांच के लिए निगरानी विभाग को लिखा गया है. इसके बाद विभाग ने पूरे मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू कर दी है. रेलवे की जमीन पर मौजूद इस तालाब का ठेका करने की कई बार कोशिश की गयी, लेकिन गोरखधंधे में शामिल सरकारी कर्मचारियों ने इसे होने नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version