कबाड़ बन गयीं निगम की सुपर लग्जरी बसें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सौजन्य से गौरव ट्रैवल्स की सुपर लग्जरी बसें चल रही हैं. एक करोड़ से अधिक कीमत की 40 महंगी मर्सेडीज और वोल्वो बसें चार-पांच वर्ष पहले जब बिहार में लायी गयी थीं तो यहां के यातायात परिचालन में महत्वपूर्ण बदलाव आने व यात्री सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद जगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 8:45 AM
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सौजन्य से गौरव ट्रैवल्स की सुपर लग्जरी बसें चल रही हैं. एक करोड़ से अधिक कीमत की 40 महंगी मर्सेडीज और वोल्वो बसें चार-पांच वर्ष पहले जब बिहार में लायी गयी थीं तो यहां के यातायात परिचालन में महत्वपूर्ण बदलाव आने व यात्री सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद जगी थी, लेकिन रखरखाव की कमी के कारण इनमें से कई अब परिवहन भवन परिसर में खड़ी-खड़ी सड़ रही हैं. बस के पीछे का हिस्सा, कंडम हो चुका है. वहीं, बस के भीतर भी सीटें खराब हो रही हैं और हर ओर धुल की परतें जमा हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version