जेनरल कोच में पानी की नकली बोतलें

पटना : पाटलिपुत्र जंकशन से दिन के 11 बजे खुलने वाली पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस में सोमवार को कैटरिंग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. छापेमारी पैंट्रीकार से लेकर स्लीपर और जेनरल कोच में भी हुई. इस दौरान पैंट्रीकार में नकली पानी के बोतल बरामद नहीं किया गया, लेकिन जेनरल कोच से छह कार्टन नकली पानी के बोतल जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 8:46 AM
पटना : पाटलिपुत्र जंकशन से दिन के 11 बजे खुलने वाली पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस में सोमवार को कैटरिंग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. छापेमारी पैंट्रीकार से लेकर स्लीपर और जेनरल कोच में भी हुई. इस दौरान पैंट्रीकार में नकली पानी के बोतल बरामद नहीं किया गया, लेकिन जेनरल कोच से छह कार्टन नकली पानी के बोतल जब्त किये गये. जब्त किये पानी के बोतल को पाटलिपुत्र जंकशन पर ही नष्ट कर दिया गया.
गौरतलब है कि 12 जून को प्रभात खबर ने नकली पानी और अधिक कीमत को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विनीत कुमार ने कैटरिंग शाखा को निर्देश दिया कि नकली पानी के खिलाफ अभियान चलायें.
इस निर्देश के आलोक में कैटरिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम लगातार दानापुर स्टेशन, पटना जंकशन और पाटलिपुत्र जंकशन पर अभियान चला रही है. अभियान के डर से पैंट्रीकार संचालक स्टॉक में रेल नीर के बोतल रखते हैं और जेनरल कोच में नकली पानी के बोतल का स्टॉक रखा जा रहा है. इसलिए कैटरिंग इंस्पेक्टर ने जेनरल कोच में भी छापेमारी की.

Next Article

Exit mobile version