जदयू नेता केसी त्यागी का छलका दर्द, कहा- भाजपा गठबंधन में हम ज्यादा सहज थे

पटना : राष्ट्रपति चुनावकेमुद्दे पर बिहार में महागठबंधनकेघटकदलों के बीच जुबानी जंगतेजहो गयी है. जदयू ने राजद के बाद अब कांग्रेस को चेतावनी देते हुए मंगलवार को कहा है कि महागठबंधन हमने केवल बिहार में किया है. जदयू यूपीए का हिस्सा नहीं है. यह कांग्रेस को याद रखना चाहिए. जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 4:50 PM

पटना : राष्ट्रपति चुनावकेमुद्दे पर बिहार में महागठबंधनकेघटकदलों के बीच जुबानी जंगतेजहो गयी है. जदयू ने राजद के बाद अब कांग्रेस को चेतावनी देते हुए मंगलवार को कहा है कि महागठबंधन हमने केवल बिहार में किया है. जदयू यूपीए का हिस्सा नहीं है. यह कांग्रेस को याद रखना चाहिए. जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस नीतीश कुमार का चरित्र हनन करने में लगी हुई है, जिसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कौन-से गठबंधन धर्म का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा किभाजपा के साथगठबंधन मेंहमलोगज्यादा सहज थे.

केसी त्यागी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद का बयान निंदनीय है. ऐसे में गठबंधन कहां बचता है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी पहले ही कह चुके है कि बिहार का गठबंधन बिहार तक ही सीमित है. साफ है जदयू यूपीए का हिस्सा एकदम नहीं है, इसे हमेशा याद रखना चाहिए. गुलाम नबी पर हमला तेज करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि एक जिम्मेदार नेताकाेसहयोगी नेताओं व दलों के विरुद्ध गलत वक्तव्यदेने सेबचने का प्रयास करनाचाहिए. जदयू नेताने कहा कांग्रेस को मर्यादा का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें… राष्‍ट्रपति चुनाव : साबरमती से प्रचार अभियान शुरू करेंगी मीरा कुमार, नीतीश समेत सभी पार्टियों से मांगा समर्थन

Next Article

Exit mobile version