बेनामी संपत्ति मामला : सीए राजेश ने ED के सामने लिया मीसा का नाम, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
नयी दिल्ली : बेनामी संपत्ति मामलेमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की मुश्किलें बढ़सकती है. मनी लॉड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सीए राजेश अग्रवाल ने इडी की पूछताछ में मीसा भारती के खिलाफ दिया बयान है. इडी ने सीए राजेश अग्रवाल को फिलहाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया […]
नयी दिल्ली : बेनामी संपत्ति मामलेमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की मुश्किलें बढ़सकती है. मनी लॉड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सीए राजेश अग्रवाल ने इडी की पूछताछ में मीसा भारती के खिलाफ दिया बयान है. इडी ने सीए राजेश अग्रवाल को फिलहाल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारीके मुताबिक हाल में सीए राजेश अग्रवाल को दोबारा रिमांड पर लेकर चली लंबी पूछताछकेदौरानउसने मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार समेत कई अन्य लोगों का नाम लिया है. हालांकि इस पूरे मामले में इडी अधिकारियों ने कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. परंतु सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसारसीएमराजेश अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद मीसा भारती के खिलाफ दो हजार करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति की जानकारी फिलहाल दी है. इसमें नयी दिल्ली के सैनिक विहार कॉलोनी में करीब एक बीघा में फैला फॉर्म हॉउस मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का ही है.
इसके अलावा फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, फ्रेंड्स कॉलोनी समेत अन्य स्थानों में जमीन के प्लॉट और फ्लैटों का भी पता चला है. सीए राजेश अग्रवाल जैन बंधुओं के अलावा सांसद मीसा भारती के रुपये को भी ठिकाने लगाने और इधर-उधर एडजस्ट करने का काम करता था. सीए ने यह भी बताया है कि मीसा के फॉर्म हॉउस की खरीद में जैन बंधुओं की भूमिका सबसे अहम थी.
साथ ही सीए ने यह भी बताया कि नोटबंदी के बाद मीसा भारती के करोड़ों ब्लैकमनी को व्हाइट करने का काम उसने ही किया है. ये रुपये कितने थे, यह तो स्पष्ट नहीं हुआ, लेकिन इनके 10 करोड़ के आसपास होने की आशंका है. अब मनी लॉड्रिंग से जुड़े इस मामले में सांसद मीसा भारती का नाम सामने के बाद, इस बात की पूरी संभावना जतायी जा रही है कि उनसे कभी भी पूछताछ हो सकती है.
ये भी पढ़ें… लालू में गठबंधन तोड़ने की हिम्मत नहीं : सुशील मोदी