पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ी, समर स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाये गये दो, चार व पांच फेरे
पटना : भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था, जिसका अवधि धीरे-धीरे खत्म हो रही है. हालांकि, यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है. इसको लेकर पूमरे ने भीड़वाले रेल रूट पर पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी […]
पटना : भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था, जिसका अवधि धीरे-धीरे खत्म हो रही है. हालांकि, यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है.
इसको लेकर पूमरे ने भीड़वाले रेल रूट पर पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है, ताकि रेलयात्रियों को आने-जाने में दिक्कत नहीं हो. ट्रेन संख्या 04406/04405 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली, ट्रेन संख्या 04206/04205 लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ, ट्रेन संख्या 04042/04041 जयनगर-आनंद विहार-जयनगर, ट्रेन संख्या 04974/04973 फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर और ट्रेन संख्या 04424/04423 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार आदि समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी गयी है. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इन समर स्पेशल ट्रेनों के दो, चार व पांच फेरे बढ़ाये गये हैं