इनकम टैक्स से बांस घाट तक नयी सड़क की सुविधा
पटना : शहर के सड़क यातायात में एक बड़ा विकल्प प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत इनकम टैक्स से बांस घाट पर नया सड़क मार्ग विकसित किया जायेगा. स्मार्ट सिटी योजना में एबीडी प्रोजेक्ट में इस मार्ग को बेहतर बनाने के लिए मंदिरी नाले पर एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना है. […]
पटना : शहर के सड़क यातायात में एक बड़ा विकल्प प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत इनकम टैक्स से बांस घाट पर नया सड़क मार्ग विकसित किया जायेगा. स्मार्ट सिटी योजना में एबीडी प्रोजेक्ट में इस मार्ग को बेहतर बनाने के लिए मंदिरी नाले पर एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना है. अगले वर्ष तक लोगों को इस प्रोजेक्ट से फायदा मिलने की संभावना है.
नगर निगम की ओर से इस प्रोजेक्ट का डीपीआर से लेकर बजट का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है. योजना की लागत 62. 5 करोड़ रुपये है.
कई योजनाओं को स्मार्ट सिटी से जोड़ने की तैयारी: स्मार्ट सिटी में कई योजनाओं को भी जोड़ने की तैयारी है. इसमें पानी की सुविधा व पार्कों की सुविधा के लिए केंद्र की अमृत योजना से जोड़ने की योजना है. इसके अलावा समाहरणालय घाट से बांस घाट तक घाट बनेगा, केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत भी राशि खर्च होगी. इसके अलावा अन्य राशि पीपीपी मोड पर खर्च की जायेगी.
हर घर नल का जल
केंद्र के अलावा राज्य सरकार की हर घर नल का जल योजना भी स्मार्ट सिटी में जोड़ी जायेगी. इसमें लोगों को आरो वाटर सप्लाई करने की योजना है. इस योजना के तहत लोगों को वाटर मीटर भी लगाने की योजना है. स्मार्ट सिटी के एरिया बेस डेवलपमेंट क्षेत्र में 24 घंटा पानी सप्लाइ करने की योजना बड़ी है.