JDU प्रवक्ताओं ने क्या-क्या नहीं बोला और मुझे सजा देने की बात हो रही : रघुवंश

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक क्षेत्रीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि वह भाजपा के खिलाफ और गलत के खिलाफ हमेशा बोलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 11:02 AM

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक क्षेत्रीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि वह भाजपा के खिलाफ और गलत के खिलाफ हमेशा बोलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू के प्रवक्ताओं ने क्या-क्या उन्हें गाली नहीं दी और मुझे सजा देने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि वह लगातार बयान देंगे और महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व को जो सजा मुझे देनी है, वह दे. मुझे उसका कोई गम नहीं, लेकिन मैं भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए जरूर बोलूंगा. ज्ञात हो कि बिहार में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

इससे पूर्व जदयू के प्रवक्ता राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह व विधायक भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने एक दिन पहले कहा था कि जनता ने जिन आदर्शों व कार्यक्रमों के लिए महागठबंधन को जिताया था, उसकी उम्र घटाने का कोई प्रयास न करें. जदयू महागठबंधन की मां है, दाई नहीं है. महागठबंधन पांच साल के लिए हुआ है, लेकिन इसमें अभी काफी समय बचा है. राजद नेताओं की गलत बयानी जदयू बरदाश्त नहीं करेगा. इस तरह की बयानबाजी से गठबंधन की उम्र कम हो सकती है.

मामले में जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने सीएम नीतीश के खिलाफ बयान देने वाले नेताओं को राजद से बाहर निकालने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि केवल सफाई देने से काम नहीं चलेगा. राजद अपनी पार्टी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और भाई वीरेंद्र को अविलंब निकालने की समय सीमा तय करे. जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राजद की राजनीतिक प्राणरक्षा की है. विधानसभा चुनाव में जदयू ने ही राजद को जीत की जड़ी-बूटी दिलायी थी. राजद के नेता इस सच का एहसास करें, नहीं तो उनके लिए यह आत्मघाती कदम होगा. हाल में राजद विधायक भाई वीरेंद्र और वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से महागठबंधन में राजद नेताओं पर कार्रवाई की मांग तेज हो गयी थी.


यह भी पढ़ें-

रघुवंश प्रसाद सिंह और भाई वीरेंद्र पर हो कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version