पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. बोर्ड के मुताबिक कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी आज शाम पांच बजे के बाद से अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से दी गयी सूचना के अनुसार परीक्षार्थी www.srsec.bsebbihar.com इस लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं. ज्ञात हो कि इंटर परीक्षा में किसी विषय में फेल छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन जुलाई में होना सुनिश्चित किया गया है. वहीं दूसरी ओर कॉलेज में दाखिला लेने वाले इंटर के छात्रों के लिए राहत की खबर है. बोर्ड ने कहा है कि छात्र 29 जून से अपने स्कूल से इंटर के अंक पत्र को प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि स्कूलों को इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध करा दें. बोर्ड ने करीब एक माह बाद स्कूलों को रिजल्ट भेजा है. बोर्ड ने इंटर के मार्कशीट में कुछ फेर-बदल किया है. इस बार पूरी तरह बदला हुआ अंकपत्र स्कूलों को भेजा गया है.बहुत जल्दअंकपत्रकेसत्यापनहेतु एसएमएस की सुविधा उपलब्ध होगी. उधर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया है कि शाम पांच बजे से स्कूल के प्रिंसिपल को यूजर आइडी और पासवर्ड मुहैया करा दिया जायेगा. सभी इंटर के कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Bihar Inter Result 2017 : बिहार के 10 जिलों के 654 स्कूल-कॉलेजों में सभी विद्यार्थी फेल