इ-पेमेंट व्यवस्था से वेतन भुगतान की बढ़ी परेशानी
पटना : इ-पेमेंट से वेतन भुगतान की व्यवस्था से कर्मियों को परेशानी हुयी है. इ-पेमेंट से आधे-अधूरे कर्मियों को जून माह का वेतन भुगतान हो पाया. सरकार ने ईद-उल-फितर को लेकर 22 व 23 जून को वेतन भुगतान करने के संबंध में आदेश जारी किया. लेकिन इ-पेमेंट की व्यवस्था से बड़ी संख्या में कर्मियों के […]
पटना : इ-पेमेंट से वेतन भुगतान की व्यवस्था से कर्मियों को परेशानी हुयी है. इ-पेमेंट से आधे-अधूरे कर्मियों को जून माह का वेतन भुगतान हो पाया. सरकार ने ईद-उल-फितर को लेकर 22 व 23 जून को वेतन भुगतान करने के संबंध में आदेश जारी किया. लेकिन इ-पेमेंट की व्यवस्था से बड़ी संख्या में कर्मियों के बैंक खाते में राशि नहीं गयी. नतीजा कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया.
खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ कर्मी भी वेतन पाने से वंचित हो गये. इससे उन्हें परेशानी हुई. ई-पेमेंट से सभी विभाग में आधे-अधूरे कर्मियों को वेतन भुगतान हो पाया.
आश्चर्य इस बात को लेकर है कि सचिवालय कोषागार के कर्मियों को 27 जून तक वेतन भुगतान नहीं हुआ. अन्य विभाग के कर्मी जिनके बैंक खाते में राशि नहीं गयी वे जानकारी लेने के लिए सचिवालय कोषागार पहुंचे थे. सचिवालय कर्मियों ने बताया कि पिछले दो माह से ई-पेमेंट के माध्यम से वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हुई है. इससे परेशानी बढ़ी है. कर्मियों ने बताया कि केवल सचिवालय में यह सुविधा शुरू होने से परेशानी है तो पूरे राज्य में यह व्यवस्था लागू हुई तो परेशानी और बढ़ेगी.