22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना की प्रक्रिया 15 जुलाई तक करें पूरी : श्रवण कुमार

पटना : ग्रामीण विकास विभाग एवं संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पीएम आवास योजना की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 6,37,658 लोगों को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिलाने का निर्धारित लक्ष्य था. इसके लिए सभी चयनित लोगों का […]

पटना : ग्रामीण विकास विभाग एवं संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पीएम आवास योजना की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 6,37,658 लोगों को पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ दिलाने का निर्धारित लक्ष्य था. इसके लिए सभी चयनित लोगों का निबंधन, स्वीकृति व सहायता राशि के ट्रांसफर के लिए सभी काम 15 जुलाई, 2017 तक पूर्ण कर ली जाये. साथ ही राज्य के सभी 534 प्रखंडों में 17 जुलाई, 2017 को आवास दिवस शिविर आयोजित कर लाभुकों को इसकी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को लगने वाले शिविर में स्थानीय सांसद, विधानमंडल के सदस्य, जिले के प्रभारी सचिव आदि को आमंत्रित किया जायेगा.
जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, स्थानीय निकाय के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य को आमंत्रित किया जायेगा.
इस शिविर में लाभुकों को आवास निर्माण के सााथ-साथ रसोई एवं शौचालय निर्माण संबंधी जानकारी दी जायेगी. उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन सुविधा, आवास निर्माण के लिए डिजाइन और आवश्यकतानुसार ऋण लेने के प्रावधान की भी जानकारी दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि शिविर में लाभुकों को मनरेगा योजना से मिलने वाले अनुमान्य 90/95 दिनों की मजदूरी और शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के प्रावधान से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा समस्त प्रावधान की जानकारी देने के लिए एक पुस्तिका छपवायी जा रही है जिसे शिविर में लाभुकों के बीच बांटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें