बीबोस से मैट्रिक व इंटर में ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट का मिलेगा फायदा

पटना : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल छात्र बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी-बोस) से परीक्षा दे सकेंगे. इसमें इन छात्रों को ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट का लाभ मिल सकेगा. शिक्षा विभाग ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है. इसका लाभ वैसे ही छात्रों को मिल सकेगा, जो बिहार बोर्ड या फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 8:14 AM
पटना : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल छात्र बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी-बोस) से परीक्षा दे सकेंगे. इसमें इन छात्रों को ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट का लाभ मिल सकेगा. शिक्षा विभाग ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है. इसका लाभ वैसे ही छात्रों को मिल सकेगा, जो बिहार बोर्ड या फिर किसी दूसरे बोर्ड की परीक्षा में कम से कम किसी एक विषय में पास किये होंगे.
ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट योजना का लाभ अधिकतम दो विषयों के लिए दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो कोई छात्र मैट्रिक या इंटरमीडिएट की परीक्षा दी हो और किन्हीं दो विषय में फेल कर गये हो तो उन्हें जिस विषय में फेल किये होंगे उसी की परीक्षा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड से (बी-बोस) वे दे सकेंगे. उन्हें बी-बोस से किसी दूसरे विषय की परीक्षा नहीं देनी होगी.
जिस विषय में छात्र पहले से पास होंगे उसमें वे उत्तीर्ण माने जायेंगे. वहीं, ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट योजना के इतर बिहार बोर्ड के छात्र तीन विषयों की और नेशनल ओपेन स्कूल के छात्र चार विषयों की परीक्षा दे सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version