बेहतर कार्य करने वाले रोटेरियन सम्मानित

पटना सिटी : बेलवरगंज स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में बुधवार को रोटरी पटना सिटी की ओर से सम्मान सह मिलन समारोह हुआ. उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका, पूर्व मंडलाध्यक्ष बिंदु सिंह, एलबी सिंह व सीके खंडेलवाल ने संयुक्त तौर पर किया. अध्यक्षता संयोजक राजेश बल्लभ ने की. आयोजन में वैभव ठाकुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 8:16 AM
पटना सिटी : बेलवरगंज स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस में बुधवार को रोटरी पटना सिटी की ओर से सम्मान सह मिलन समारोह हुआ. उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका, पूर्व मंडलाध्यक्ष बिंदु सिंह, एलबी सिंह व सीके खंडेलवाल ने संयुक्त तौर पर किया.
अध्यक्षता संयोजक राजेश बल्लभ ने की. आयोजन में वैभव ठाकुर, आशित सुल्तानियां व हमजां हाशमी ने अपने विचार रखे. समारोह में बेहतर कार्य करनेवाले रोटेरियनों को सम्मानित किया गया. आयोजन में एएन बनर्जी, एएस पराशर, दीपक प्रीत, राकेश बल्लभ, पंकज, सिंह, अमित, पिंकू आदि उपस्थित थे. मौके पर रोटेक्ट्र क्लब की शुभम गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा शुभांगिनी गुप्ता व सचिव पूजा भारती ने मनीषा भारद्वाज को सचिव का पद सौंपा. धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version