डीसीएलआर व देवेंद्र के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, होगी कुर्की

पटना : कंकड़बाग पावर सब स्टेशन की जमीन को बेचने के मामले में फरार पटना सदर डीसीएलआर मिथिलेश प्रसाद सिंह व फर्जी जमीन मालिक देवेंद्र महतो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पटना पुलिस को मिल गया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार व जेल में बंद राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार लाल को दो दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 8:18 AM
पटना : कंकड़बाग पावर सब स्टेशन की जमीन को बेचने के मामले में फरार पटना सदर डीसीएलआर मिथिलेश प्रसाद सिंह व फर्जी जमीन मालिक देवेंद्र महतो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पटना पुलिस को मिल गया है.
इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार व जेल में बंद राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार लाल को दो दिनों के रिमांड पर लेने की इजाजत निगरानी कोर्ट एक के विशेष जज मालाकार कुमार ने पटना पुलिस को दे दी है. पटना पुलिस अब अनिल कुमार लाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पटना पुलिस उससे यह जानना चाहती है कि जमीन के इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग शामिल थे और इसके लिए कौन-कौन से तिकड़म किये जाते थे. इसके साथ ही अब गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद पुलिस डीसीएलआर मिथिलेश कुमार सिंह व देवेंद्र महतो के घर की कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया भी करेगी. डीसीएलआर का आवास शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर में स्थित है, जबकि देवेंद्र महतो का आवास दानापुर में है.
फिलहाल इस मामले में पटना सदर के सीओ शमीम अख्तर मजहरी बेऊर जेल में बंद हैं. इन सभी ने मिल कर सेटिंग के तहत बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन का स्वामित्व प्रमाण पत्र देवेंद्र महतो को निर्गत कर दिया था. इसके बाद पत्रकार नगर थाने में सीओ शमीम अख्तर मजहरी , डीसीएलआर मिथिलेश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार लाल व देवेंद्र महतो के खिलाफ 22जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. देवेंद्र महतो उक्त जमीन को लेकर विद्युत विभाग अधिकारियों से मिला था और जानकारी दी थी.
जांच में पायी गयी थीं कई गड़बड़ियां : मामला प्रकाश में आते ही पटना प्रमंडल के कमिश्नर आनंद किशोर द्वारा तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. इसमें कई अधिकारियों को शामिल किया गया था और स्थल पर जांच करने का निर्देश दिया गया था .
पटना. राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने प्रियरंजन राजू को पटना सदर का भूमि सुधार उपसमाहर्ता बनाया है. वे दरभंगा सदर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता थे. विभाग ने 33 भूमि सुधार उपसमाहर्ता को उधर से उधर किया है. विभाग ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही 15 अनुमंडल में वहां के अनुमंडल पदाधिकारी को भूमि सुधार उप समाहर्ता की शक्ति दी गयी है. सरकार ने 94 अंचलाधिकारियों का भी तबादला किया है. इस संबंध में भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version