सोनिया की मौजूदगी में मीरा ने राष्ट्रपति पद के लिए भरा परचा

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. सोनिया गांधी समेत कई शीर्ष नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और उनके नामांकन का अनुमोदन किया. इस मौके पर मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 8:24 AM
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति पद की विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कांग्रेस और विपक्ष के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. सोनिया गांधी समेत कई शीर्ष नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और उनके नामांकन का अनुमोदन किया. इस मौके पर मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में मैंने अपना नामांकन पत्र भर दिया है. सोनिया गांधी एवं 16 विपक्षी दलों के नेता एवं निर्वाचक मंडल के कई सदस्य मौजूद थे.
आज से हमारी विचारधारा की लड़ाई प्रारंभ हो गयी है. यह विचारधारा लोकतांत्रिक मूल्यों, समाज में समावेशीपन, प्रेस एवं लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी, गरीबी उन्मूलन, पारदर्शिता, जाति व्यवस्था के खात्मा पर आधारित है. मीरा कुमार ने कहा कि उनके इतिहास की तरह वे केवल अपनी विचारधारा की बात नहीं करते, बल्कि इसे लागू करने में भी भरोसा करते हैं. संसद भवन में मीरा कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किये जाने के समय सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राकांपा नेता शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई नेता मौजूद थे.
मीरा कुमार 5-6 जुलाई को बिहार दौरे पर जायेंगी. इस दौरान वे राज्य के प्रमुख दल के नेताओं से अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील करेंगी. नीतीश कुमार से मुलाकात करने के सवाल पर उन्होंने सीधा जबाव नहीं दिया और कहा कि वे सभी दलों से अपील करेंगी की वे अपने अंतरात्मा की आवाज पर वोट कर इतिहास बनाने का काम करें.
राष्ट्रपति का चुनाव विचारधारा व सिद्धांत की लड़ाई : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव को बुधवार को विचाराधाराओं और सिद्धांतों की लड़ाई करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारे लिये यह विचारधाराओं, सिद्धांतों एवं सत्य की लड़ाई है और हम इसे लड़ेंगे. राहुल ने ट्वीट किया कि विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिसने एक राष्ट्र और लोगों के रूप में हमें बांध रखा है. मीरा कुमार जी के हमारी उम्मीदवार होने पर हमें गर्व है.
वेंकैया ने कोविंद के नामांकन का चौथा सेट दाखिल किया
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की ओर से नामांकन का चौथा सेट दाखिल किया. वेंकैया नायडू नामांकन के प्रस्तावक थे, जबकि वाइएसआर कांग्रेस के एम राजमोहन रेड्डी ने कोविंद के नामांकन के चौथे सेट का अनुमोदन किया. नायडू ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार को व्यापक स्वीकार्यता है, क्योंकि लोग महसूस करते हैं कि वे सबसे उपयुक्त है और अच्छे अंतर से विजयी होंगे.

Next Article

Exit mobile version