क्रिकेट में पाकिस्तान की हार से बौखलाये समर्थक ने मधुबनी के सोहैल को मार डाला, नीतीश सरकार देगी 4 लाख रुपये का अनुदान

पटना : बिहार राज्यकैबिनेट ने गत 5 जून को आईसीसी लीग मैच हारने पर सऊदी अरब के रियाद में पाकिस्तानी नागरिक द्वारा मारे गये प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की पत्नी को अनुग्रह अनुदान के तौर 4 लाख रुपये दिये जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्नकैबिनेट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 9:08 AM

पटना : बिहार राज्यकैबिनेट ने गत 5 जून को आईसीसी लीग मैच हारने पर सऊदी अरब के रियाद में पाकिस्तानी नागरिक द्वारा मारे गये प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की पत्नी को अनुग्रह अनुदान के तौर 4 लाख रुपये दिये जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्नकैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधानसचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने विशेष परिस्थिति में सऊदी अरब के रियाद में भारत के हाथों पराजित होने पर पाकिस्तानी नागरिक द्वारा गत 10 जून को मधुबनी जिला के सकरी थाना अंतर्गत शिवोत्तर टोला निवासी मो0 सोहैल की चाकू मारकर हत्या कर दिये जाने पर उनकी आश्रित पत्नी को चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान के भुगतान को भी मंजूरी प्रदान कर दी है. रियाद में अल जजीरा नामक कंपनी में काम करने वाले 28 वर्षीय सुहैल की हत्या करने वाला उक्त पाकिस्तानी उसके कमरे में उनके साथ रह रहा था.

यह भी पढ़ें-
Champions Trophy 2017 : इंग्लैंड से हारकर आॅस्ट्रेलिया बाहर, बांग्लादेश सेमीफाइनल में

Next Article

Exit mobile version