PATNA : बेऊर थाना प्रभारी डेढ़ लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना के बेऊर थाना प्रभारी राकेश यादव को निगरानी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बेऊर थाना प्रभारी राकेश यादव कच्ची दरगाह के रहने वाले अमरेंद्र कुमार से बेऊर में स्थित उनकी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 11:51 AM

पटना : राजधानी पटना के बेऊर थाना प्रभारी राकेश यादव को निगरानी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बेऊर थाना प्रभारी राकेश यादव कच्ची दरगाह के रहने वाले अमरेंद्र कुमार से बेऊर में स्थित उनकी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए 1.25 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इस मामले की जानकारी अमरेंद्र ने निगरानी को दी जिसके बाद निगरानी की टीम ने राकेश यादव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पूर्व में शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने इस मामले की जांच की और मामला सही पाने के बाद राकेश यादव की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. आज जैसे ही राकेश यादव ने घुस की रकम अपने हाथ में ली, ठीक वैसे ही घात लगाये बैठे निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा.

हाल के दिनों में कई पुलिस वाले और कई विभाग के लिपिक घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये हैं. राजधानी पटना में दरोगा स्तर के पुलिसकर्मी की गिरफ्तार का यह बड़ा मामला बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग, अब राकेश यादव के परिजनों और उनके चल-अचल संपत्ति की जांच कर यह पता लगाएगी कि उन्होंने रिश्वतखोरी से कितनी संपत्ति अर्जित की है.

यह भी पढ़ें-

बिहार : 2016 में अबतक 109 घूसखोर पकड़े गये, 8 पर डीए केस

Next Article

Exit mobile version