विधान पार्षद को फोन कर बताया, आपकी जान को है खतरा, बेगूसराय के रवि झा और नीलू को मिली है 30 लाख की सुपारी

पटना : बिहार विधान परिषद के विरोधी दल के मुख्य सचेतक व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार ने गुरुवार को स्थानीय शास्त्रीनगर थाने में जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने थाने को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि दिन में संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 9:00 PM

पटना : बिहार विधान परिषद के विरोधी दल के मुख्य सचेतक व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रजनीश कुमार ने गुरुवार को स्थानीय शास्त्रीनगर थाने में जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने थाने को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि दिन में संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति ने मेरे मोबाइल पर फोन कर बताया कि आपको जान से मारने के लिए 30 लाख की सुपारी दी गयी है. उस व्यक्ति ने खुद को बेगूसराय का निवासी बताते हुए कहा कि मैं हरियाणा से बोल रहा हूं. साथ ही उसने बताया कि बेगूसराय की जेल में बंद अपराधी रवि झा और नीलू ठाकुर को किसी व्यक्ति ने आपको जान से मारने के लिए 30 लाख रुपये की सुपारी दी है. उनकी बातचीत का पूरा रिकॉर्ड भी उसके पास है. यह सूचना मिलने के बाद विधान पार्षद ने डीजीपी पीके ठाकुर को मामले की पूरी जानकारी लिखित देते हुए शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. फोन करनेवाले ने बताया कि आप एक अच्छे नेता हैं, इसलिए यह जानकारी आपको दे रहा हूं, ताकि आप सतर्क हो जाएं. इस संबंध में शास्त्रीनगर थाने के इंस्पेक्टर इन चार्ज निहार भूषण का कहना है कि कॉल डिटेल व सिम के मालिक का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version