सेतु के छोर पर 24 घंटे एंबुलेंस तैनाती की तैयारी

पटना : जेपी सेतु के आरंभिक छोर (पटना सिरा) पर 24 घंटे एक एंबुलेंस तैनाती की तैयारी चल रही है. पुल पर पिछले दिनों हुए दुर्घटनाओं को देखने के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है. इसका प्रस्ताव तीन दिन पहले ट्रैफिक एसपी पीके दास ने डीएम को दिया, जिससे सहमति व्यक्त करते हुए उसे सिविल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 7:58 AM
पटना : जेपी सेतु के आरंभिक छोर (पटना सिरा) पर 24 घंटे एक एंबुलेंस तैनाती की तैयारी चल रही है. पुल पर पिछले दिनों हुए दुर्घटनाओं को देखने के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है. इसका प्रस्ताव तीन दिन पहले ट्रैफिक एसपी पीके दास ने डीएम को दिया, जिससे सहमति व्यक्त करते हुए उसे सिविल सर्जन के पास भेज दिया गया. सिविल सर्जन कार्यालय प्रस्ताव के क्रियान्वयन की दिशा में कार्यरत है. हालांकि एंबुलेंस की कमी के कारण इसमें परेशानी आ रही है. सिविल सर्जन डॉ. गिरिंद्र शेखर सिंह ने कहा कि सरकार गाड़ी देगी तो वे उसे स्थायी रूप से पुल पर तैनात कर देंगे.
किसी भी दुर्घटना के बाद एक घंटे का समय जीवन रक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. गोल्डेन पीरियड के नाम से जाने जानेवाले इस अवधि के भीतर यदि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समुचित उपचार मिलना शुरू हो जाये तो प्राण बचने की संभावना भी बहुत बढ़ जाती है.
पुल के लंबे आकार और अस्पताल के वहां से अधिक दूरी के कारण वर्तमान में डेढ़ घंटे में भी वहां एंबुलेंस का पहुंचना और मरीजों को उठाकर अस्पताल ले जाना संभव नहीं है. वर्तमान योजना दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को एक घंटे के भीतर पीएमसीएच या पारस पहुंचाने को लेकर बनी है. हालांकि यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है कि सेतु के नजदीक स्थित कुर्जी हाेली फैमिली अस्पताल को ट्रामा सेंटर के रूप में क्यों नहीं विकसित किया जा रहा.

Next Article

Exit mobile version