स्मार्ट सिटी का एसपीवी प्रारूप तैयार, सात सदस्य होंगे शामिल

पटना : स्मार्ट सिटी में राजधानी पटना को चयनित कर लिया गया है. अब शहर को स्मार्ट बनाने को लेकर चयनित योजनाओं को पूरा करना है. इन योजनाओं को स्पेशल परपस व्हीकल(एसपीवी) के माध्यम से पूरा किया जायेगा. इसको लेकर निगम प्रशासन ने एसपीवी के प्रारूप को तैयार कर लिया है, जिसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 8:00 AM
पटना : स्मार्ट सिटी में राजधानी पटना को चयनित कर लिया गया है. अब शहर को स्मार्ट बनाने को लेकर चयनित योजनाओं को पूरा करना है. इन योजनाओं को स्पेशल परपस व्हीकल(एसपीवी) के माध्यम से पूरा किया जायेगा. इसको लेकर निगम प्रशासन ने एसपीवी के प्रारूप को तैयार कर लिया है, जिसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर के अलावा सात सदस्य होंगे. इस प्रारूप को शुक्रवार को मंजूरी के लिए नगर आवास विकास विभाग को भेज दिया जायेगा. विभाग से मंजूरी मिलने के बाद शीघ्र ही एसपीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का गठन किया जायेगा, ताकि ससमय स्मार्ट सिटी के तहत चयनित योजनाओं को पूरा किया जा सके.
नियुक्त किये जायेंगे कंसलटेंट: एसपीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में चेयरमैन प्रमंडल आयुक्त, एमडी नगर आयुक्त, सीइओ आइएएस या वरिष्ठ प्रोफेशनल होंगे. इसके अलावा पांच सदस्य राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारी और दो स्वतंत्र व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा. इतना ही नहीं, स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को पूरा करने को लेकर कंसलटेंट भी नियुक्त किये जायेंगे, जो फंड के हिसाब के साथ-साथ प्रोजेक्ट डेवलपमेंट की जानकारी रखेंगे.
एसपीवी ही करेगा एजेंसी से एग्रीमेंट : स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्र सरकार से मिलने वाला फंड हो या फिर राज्य सरकार से मिलने वाला फंड. ये फंड एसपीवी के एकाउंट में रखे जायेंगे. इसके साथ ही योजनाओं को पूरा करने के लिए एजेंसी चयन से लेकर चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट भी एसपीवी ही करेगा.

Next Article

Exit mobile version