जनता के हित में आंदोलन करने से रोक रही नीतीश सरकार : एजाज अहमद
पटना : औरंगाबाद के गोह में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए घातक है. लोकतांत्रिक देश में जनता के हित में आंदोलन करने से नीतीश सरकार रोक रही है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बयान जारी कर कहा है. साथ ही उन्होंने […]
पटना : औरंगाबाद के गोह में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए घातक है. लोकतांत्रिक देश में जनता के हित में आंदोलन करने से नीतीश सरकार रोक रही है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बयान जारी कर कहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार अब तानाशाही रवैया अपनाकर जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार कर उनका मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रही है. पार्टी ऐसे मामलों में चुप नहीं बैठगी. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में जनता की मांगों को लेकर तथा राज्य सरकार के प्रशासनिक विफलता के विरोध में राज्यभर में जन आंदोलन खड़ा करेगा. इसके लिए छह जुलाई को पटना में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में अपनी रणनीति तय करेगी.