विरोध: रेलवे में बहाली के लिए ट्रैक पर उतरे छात्र, गुलजारबाग स्टेशन पर किया प्रदर्शन, रुकीं ट्रेनें

पटना सिटी: गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह रेलवे बोर्ड की ओर बहाली निकाले जाने की मांग को लेकर बेरोजगार छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों का जत्था रेलवे ट्रैक पर उतर आया. प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो के रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 7:49 AM
पटना सिटी: गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह रेलवे बोर्ड की ओर बहाली निकाले जाने की मांग को लेकर बेरोजगार छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों का जत्था रेलवे ट्रैक पर उतर आया.

प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो के रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों की मांग थी कि रेलवे भरती बोर्ड विभिन्न पदों पर बहाली के लिए आवेदन निकाले. ट्रैक पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण स्टेशन पर अप व डाउन में आनेवाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.


रेलकर्मियों ने बताया कि पटना साहिब स्टेशन से फतुहा के बीच में अप में आनेवाली व राजेंद्रनगर से पटना जंकशन के बीच में डाउन में आनेवाली ट्रेनों को रोक दिया गया था. हालांकि, बाद में जीआरपी के थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश व आरपीएफ के आरआर कश्यप ने छात्रों को समझा-बुझा कर रेलवे ट्रैक को खाली कराया. इसके बाद लगभग सवा 11 बजे ट्रैक पर से जाम हटा. फिर ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो सका.

Next Article

Exit mobile version