29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजन बंद होने पर बीच गंगा में फंस गयी नाव, 40 यात्री थे सवार

दानापुर: बिहारकी राजधानी पटना के दानापुर में शनिवार की सुबह यात्रियों से भरी नाव का इंजन अचानक बीच गंगा में बंद हो गया. इंजन बंद होते ही नाव पर सवार 40 यात्री सहम गये. करीब बीस मिनट तक नाव गंगा में फंसी रही. बीच गंगा में फंसी नाव को दूसरी नाव के सहारे खींच कर […]

दानापुर: बिहारकी राजधानी पटना के दानापुर में शनिवार की सुबह यात्रियों से भरी नाव का इंजन अचानक बीच गंगा में बंद हो गया. इंजन बंद होते ही नाव पर सवार 40 यात्री सहम गये. करीब बीस मिनट तक नाव गंगा में फंसी रही. बीच गंगा में फंसी नाव को दूसरी नाव के सहारे खींच कर पीपा पुल घाट लाया गया. इसके बाद नाव पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित पीपा पुल घाट पर उतारा गया.

तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली. घटना के संबंध में सुधीर व सुमन समेत अन्य यात्रियों ने बताया कि पानापुर घाट से नाव पर सवार होकर करीब 40 लोग पीपा पुल घाट पर जा रहे थे. अचानक बीच गंगा में नाव का इंजन बंद हो गया. बीच गंगा में नाव का इंजन बंद होते ही सभी लोग सहम गये.

नाविक ने मोबाइल से दी दूसरे नाविक को सूचना
नाविक ने सूझ-बुझ का परिचय देते हुए मोबाइल फोन से दूसरे नाविकों को गंगा में अपनी नाव फंसने की सूचना दी. इसके बाद दूसरे नाविक अपनी नाव लेकर पहुंचे और फंसी हुई नाव को खींच कर पीपा पुल घाट लाया गया. सभी को सुरक्षित उतारा गया. यात्रियों ने बताया कि नाव का इंजन पुराना था. वहीं, नाविक ने बताया कि इंजन की पंखी में झाड़ी फंस गयी थी. इस कारण इंजन बंद हो गया था. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नाव में लगे इंजन की जांच करायी जायेगी. इसके बाद नावों को गंगा में परिचालन करने की अनुमति दी जायेगी. उन्होंने बताया कि बिना पंजीकरण वाली नावों का गंगा में परिचालन नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें