घरेलू कनेक्शन के एक माह का बिल 25 हजार !
पटना: घरेलू कनेक्शन के एक माह का बिल 25385 रुपये! शायद आप विश्वास न करें, मगर यह बिल्कुल सच है. खगौल दानापुर कैंट के सगुना निवासी सैयद मोहम्मद इमरान को जब मार्च महीने में 25 हजार 385 रुपये का बिल आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. उसके पहले दो महीने में उनका बिल […]
पटना: घरेलू कनेक्शन के एक माह का बिल 25385 रुपये! शायद आप विश्वास न करें, मगर यह बिल्कुल सच है. खगौल दानापुर कैंट के सगुना निवासी सैयद मोहम्मद इमरान को जब मार्च महीने में 25 हजार 385 रुपये का बिल आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. उसके पहले दो महीने में उनका बिल मात्र 250 से 300 रुपये प्रति महीना ही आया था.
उन्होंने बताया कि 20 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच उनको ड्यूज सहित 1392 रुपये का बिल आया. इसके बाद 16 जनवरी से 15 फरवरी का बिल 359 रुपये का आया, इसको उन्होंने कुछ दिन पहले ही जमा करा दिया.
मगर चार दिन पहले मीटर रीडर ने जब बिल निकाला तो उनके होश उड़ गये. उनके बिल में 22 हजार 159 रुपये का एरियर दिखाते हुए 25385 रुपये की राशि अंकित थी. उन्होंने मीटर रीडर से इसकी शिकायत भी की, मगर रीडर ने किसी सहायता से इनकार कर दिया. इमरान ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों में कई बार दानापुर से लेकर पेसू कार्यालय का चक्कर लगा चुका हूं, मगर अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पा रही है.