मॉनसून : बारिश भी नहीं दिला रही ऊमस से राहत

पटना : बीते दो दिनों से पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय होने के बावजूद शहर में अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है. दो दिनों में लगभग दस एसएम तक पानी बरसा है. रविवार को भी पूरे शहर में एक साथ बारिश न होकर कभी कंकड़बाग, कभी गांधी मैदान तो कभी शहर के अन्य क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 8:00 AM
पटना : बीते दो दिनों से पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय होने के बावजूद शहर में अभी तक तेज बारिश नहीं हुई है. दो दिनों में लगभग दस एसएम तक पानी बरसा है. रविवार को भी पूरे शहर में एक साथ बारिश न होकर कभी कंकड़बाग, कभी गांधी मैदान तो कभी शहर के अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई. दो दिनों की हल्की बारिश में ही शहर में कई स्थानों पर जलजमाव व कीचड़ से राहगीरों को परेशानी होने लगी है.
ऊमस से राहत नहीं : हल्की
बारिश के बावजूद शहर के लोगों
को ऊमस से राहत नहीं मिल रही है. रविवार को आर्द्रता 90 फीसदी से ऊपर होने के कारण लोगों को दिन भर गरमी का सामना करना पड़ा. शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को तापमान 35 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शहर में जब तक तेज बारिश नहीं होती, लोगों को उमस से राहत मिलने की संभावना कम है.
चार दिन सक्रिय रहेगा मॉनसून
अगले चार दिनों तक पूरे राज्य में मॉनसून सक्रिय रहेगा. राजधानी सहित आस पास के क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना बनी है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी पटना सहित आस पास के क्षेत्र में मॉनसूनी बादल छाये रहेंगे. संभावना है कि दो दिनों में कभी तेज बारिश भी भी हो सकती है.
शहर के कई इलाकों में हुआ जलजमाव : तेज बारिश नहीं होने के कारण किसी भी इलाके में अभी तक भारी जलजमाव नहीं हुआ है, लेकिन दो दिनों की हल्की बारिश के बाद सड़क के किनारे कई जगहों पर पानी लग गया है. न्यू डाकबंगला, कंकड़बाग के इलाके, मीठापुर बस स्टैंड रोड, रामनगर, पोस्टल पार्क सहित कई जगहों पर सड़क के किनारे पानी लगने से परेशानी बढ़ने लगी है.

Next Article

Exit mobile version