11000 मीट्रिक टन मक्का बेच कर बनाया रिकार्ड

आत्मनिर्भरता : जीविका की दीदियां कारोबार में भी अव्वल शशिभूषण कुवंर पटना : बिहार में शराबबंदी के राज्य सरकार के फैसले के पीछे निर्णायक भूमिका निभानेवाली जीविका की दीदियों ने कारोबार में भी अपनी अलग पहचान बना रही हैं. उन्होंने इस साल अब तक 11 हजार मीट्रिक टन मक्के की खरीद-बिक्री कर जहां हजारों महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 8:09 AM
आत्मनिर्भरता : जीविका की दीदियां कारोबार में भी अव्वल
शशिभूषण कुवंर
पटना : बिहार में शराबबंदी के राज्य सरकार के फैसले के पीछे निर्णायक भूमिका निभानेवाली जीविका की दीदियों ने कारोबार में भी अपनी अलग पहचान बना रही हैं. उन्होंने इस साल अब तक 11 हजार मीट्रिक टन मक्के की खरीद-बिक्री कर जहां हजारों महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने की पहल की है, वहीं उनके द्वारा तैयार की गयी अगरबत्ती आइटीसी कंपनी और शहद को डाबर कंपनी खरीद रही है.
जीविका ने अपनी इन दीदियों के हौसले को बढ़ाने के लिए अमेजन कंपनी से करार किया है. अमेजन कंपनी की वेबसाइट पर जीविका के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी मधुबनी पेंटिंग की कलाकारों की कलाकृतियां दुनिया भर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. अब कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से मधुबनी पेंटिंग की आॅनलाइन खरीद सकती है. जीविका की इस सफलता की कहानी बिहार से बाहर भी चर्चा में है. असम, राजस्थान, झारखंड के बाद अब यूपी सरकार भी इस माॅडल का अध्ययन कर रही है. राज्य में कृषि के क्षेत्र में जीविका समूह बेहतर कार्य कर रहे हैं.
जीविका से जुड़ी महिलाएं पूर्णिया व कटिहार जिलों में मक्का, नालंदा जिले में आलू और मुजफ्फरपुर जिले में आम और लीची की खरीद-बिक्री कर रही हैं. मुजफ्फरपुर की समर्पण जीविका महिला किसान उत्पादन कंपनी लिमिटेड (एसजेएमकेपीसीएल) ने इस साल 15.56 मीट्रिक टन लीची की खरीद-बिक्री की है. कंपनी ने 27 महिला किसानों से लीची खरीदी और फिर उसे बिगबास्केट, रिलायंस फ्रेश और मेट्रो कैश एंड कैरी के माध्यम से मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में बेचा. इसी तरह से इस कंपनी ने अपनी 174 महिला किसान सदस्यों से 46.25 मीट्रिक टन सब्जी की खरीदारी की. वित्तीय वर्ष 2016-17 में इस कंपनी का टर्नओवर 2.05 करोड़ का था, जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4.5 करोड़ अनुमानित है.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि पूर्णिया स्थित अरण्यक एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एएपीसीएल) जीविका समूह ने पूर्णिया व कटिहार जिलाें के पांच प्रखंडों में मक्के की रिकाॅर्ड खरीद-बिक्री की है.
कंपनी ने यहां की नौ हजार महिला किसानों से संपर्क स्थापित किया है. कंपनी ने 10 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जबकि 30 मई तक इस कंपनी ने 11 हजार मीट्रिक टन से अधिक मक्के की खरीद की है. यह खरीदारी चार हजार महिला किसानों से की गयी है. इस कंपनी ने विभिन्न बैंकों से 6.9 करोड़ का वर्किंग कैपिटल लोन लिया. अरण्यक का वित्तीय वर्ष 2015-16 में टर्नओवर 1.3 करोड़ का था, जो 2016-17 में बढ़ कर 4.67 करोड़ हो गया. चालू वित्तीय वर्ष में इसका टर्नओवर 12.5 करोड़ का अनुमानित है.
नालंदा स्थित सहयोग वीमेन जीविका एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एसडब्लूजेएपीसीएल) ने 1230 मीट्रिक टन आलू की खरीद की है. यह खरीद जिले के तीन प्रखंड बिहारशरीफ, नूरसराय और रहुई की 368 महिला किसानों से की गयी. एसडब्लूजेएपीसीएल का टर्नओवर वित्तीय वर्ष 2016-17 में 0.45 करोड़ था, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 1.10 करोड़ अनुमानित है.

Next Article

Exit mobile version