Loading election data...

पीएम बनने की ना मुझमें वह क्षमता, ना ही मन में वह आकांक्षा : नीतीश

पटना : राष्ट्रपति चुनाव और जीएसटी मुद्दों पर विपक्षी एकता को तोड़ने वाले के रुप में देखे जा रहे बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि विपक्ष को अपना वैकल्पिक एजेंडा तय करना चाहिए. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में आज आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के पश्चात नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 1:36 PM

पटना : राष्ट्रपति चुनाव और जीएसटी मुद्दों पर विपक्षी एकता को तोड़ने वाले के रुप में देखे जा रहे बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि विपक्ष को अपना वैकल्पिक एजेंडा तय करना चाहिए. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में आज आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के पश्चात नीतीश ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान विपक्ष के प्रधानमंत्री के चेहरे के संबंध में पूछे गये प्रश्न पर कहा कि वे 2019 के जनादेश के लिए विपक्ष का चेहरा नहीं हैं. उन्होंने कहा, ”मुझमें ना वह क्षमता है और ना ही मेरे मन में वह आकांक्षा है.”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष को अपना वैकल्पिक एजेंडा तय करना चाहिए. वैकल्पिक एजेंडा के आधार पर एकता और गोलबंदी होनी चाहिए तभी वह प्रभावी होगा. सिर्फ चेहरा प्रभावी नहीं होगा.सीएम नीतीश ने कहा कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की किताब के विमोचन के कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि विपक्ष को अपना एजेंडा तय कर लेना चाहिए. विपक्ष की मजबूती के लिए यह जरुरी है कि हम अपना एजेंडा तय करें और उस पर काम करें. साथ ही विपक्ष के दायित्वों का भी पालन करें. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक एजेंडा सभी विपक्षी पाटर्यिों को मिलकर तय करना चाहिए.

देश की बेहतरी के लिए वैकल्पिक एजेंडा तैयार करना चाहिए : नीतीश
वैकल्पिक एजेंडा के संदर्भ में पूछे गये प्रश्न पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम किस प्रकार देश को आगे ले जाना चाहते हैं यह तय होना चाहिए. हर मुद्दे पर हमें अपनी बात रखनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि वे क्यों वैकल्पिक एजेंडा की पहल करते हैं, इस पर नीतीश ने कहा, ”हम ही सबसे काबिल हैं.” उन्होंने कहा कि भाजपा का विरोध करने वाले सभी दलों को साथ मिलकर देश की बेहतरी के लिए वैकल्पिक एजेंडा तैयार करना चाहिए.

सिर्फ बोलने सेनहींचलेगा काम
नीतीश ने कहा, ”सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा. हमारे पास एक वैकल्पिक एजेंडा होना चाहिए, किसानों और गौ रक्षा जैसे मुद्दों पर.” उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम साहब की किताब के विमोचन कार्यक्रम में भी हमने कहा था कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. कांग्रेस को अन्य पाटर्यिों को बुलाकर वैकल्पिक एजेंडा तैयार करना चाहिए. नीतीश ने कहा कि आज किसान का मुद्दा बैक ग्राउंड में चला गया है. आज राष्ट्रपति चुनाव को इस तरह हाइलाइट किया गया है कि सारे मुद्दे बैक ग्राउंड में चले गये हैं. नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो वादे किए गये थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है.

एकता की बातें करने से काम नहीं चलेगा
नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा यह स्पष्ट मत है कि आज देश में वैकल्पिक विमर्श :नरेटिव: की जरुरत है सिर्फ एकता की बातें करने से काम नहीं चलेगा. नीतीश ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सिर्फ विपक्षी एकता नहीं थी. हमारा एक एजेंडा था साथ ही हमारे पहले के किए गये काम थे जिसे लेकर हम लोगों के पास गये और सफल हुए. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन में स्पष्ट एकता के साथ-साथ भविष्य के लिए एजेंडा था जो कि राजग में नहीं था.

वैकल्पिक एजेंडा के साथ लोगों के बीच जाना चाहिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सिर्फ गठबंधन बनाने से काम नहीं चलेगा. वैकल्पिक एजेंडा के साथ लोगों के बीच जाना चाहिए. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के वक्तव्य के संबंध में पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने सब कुछ पहले ही बता दिया है. आजाद साहब के बयान पर जदयू को जो कहना था वह कह दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए साझा कार्यक्रम को लागू करना हमारी प्राथमिकता है. सभी को अपनी मर्यादा का पालन करना चाहिए. मैं प्रेस की आजादी का पक्षधर हूं. पार्टी की आंतरिक बैठक में पार्टी अपने कार्यक्रम पर विचार विमर्श करती है.

राजद की रैली में न्योता मिलेगा तो जाएंगे
भाजपा के विरोधी दलों को एकजुट करने के लिए आगामी 27 अगस्त को राजद की आयोजित रैली में भाग लेने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर नीतीश ने कहा कि न्योता मिलेगा तो जाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त रैली में भाग लेने के लिए अनौपचारिक तौर पर उन्हें न्योता मिल चुका है और औपचारिक तौर पर भी मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें-
किसी के पिछलग्गू नहीं, अपने सिद्धांत पर चलेंगे : मुख्यमंत्री

Next Article

Exit mobile version