नीतीश के कार्यक्रम में महंगा पड़ा मोबाइल पर गेम खेलना, पटना एसएसपी समेत 3 IPS को मिला नोटिस

पटना : बिहार में नशीले पदार्थों पर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से 28 जून को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीजीपी समेत अन्य सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कुछ अधिकारियों को लापरवाही बरतना और कार्यक्रम में बेहद गंभीर मामले पर हो रही चर्चा में दिलचस्पी नहीं लेना बेहद महंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 8:57 PM

पटना : बिहार में नशीले पदार्थों पर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से 28 जून को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीजीपी समेत अन्य सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान कुछ अधिकारियों को लापरवाही बरतना और कार्यक्रम में बेहद गंभीर मामले पर हो रही चर्चा में दिलचस्पी नहीं लेना बेहद महंगा पड़ा. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में पटना एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा और सारण के तत्कालीन एसपी पंकज राज से शोकॉज किया है.

अशोभनीय और दंडनीय व्यवहार मानते हुए स्थिति स्पष्ट करने का आदेश
इन अधिकारियों को एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. साथ ही इन्हें अपनी हरकतों पर पूरी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है. इस बेहद महत्वपूर्ण और गंभीर विषय पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के सीएम नीतीश कुमार समेत वरिष्ठतम अधिकारियों के सामने मोबाइल पर गेम खेलने और फोटो देखने के मामले को पूरी तरह से ‘अस्वीकार्य व्यवहार’ की श्रेणी में मानते हुए इसे अशोभनीय और दंडनीय व्यवहार मानते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है.

एक अन्य अधिकारी की पहचान जारी
पुलिस मुख्यालय ने तमाम पहलुओं पर समीक्षा करने पर इसे पूरी तरह से गलत पाया और एसपी रैंक के इन अधिकारियों के व्यवहार को कहीं से क्षमा योग्य नहीं पाया. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा उस कार्यक्रम में लिये गये तमाम वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ की भी गहन समीक्षा की जा रही है. इसमें अन्य जिन अधिकारियों की पहचान इस तरह की हरकत करते की जायेगी, उनके खिलाफ भी शोकॉज किया जायेगा. फिलहाल जो फोटो वायरल हुए हैं, उनमें चार अधिकारी दिख रहे हैं, लेकिन एक अन्य अधिकारी की पहचान ठीक से नहीं होने के कारण उन पर शोकॉज नहीं किया जा सका है. फिलहाल उनकी पहचान करने की तैयारी चल रही है.

मोबाइल पर देख रहे थे ट्रंप की पत्नी का फोटा
नशामुक्ति के इस विशेष राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पटना एसएसपी मनु महाराज और तत्कालीन छपरा एसपी पंकज राज ‘कैंडी क्रश’ गेम खेल रहे थे, जबकि सिटी एसपी चंदन कुशवाहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की पत्नी का फोटो देख रहे थे. इनकी ये हरकतें कैमरे में कैद हो गयी थी, जिसके बाद ये फोटो वायरल हो गयी.

ये भी पढ़ें… सोशल मीडिया पर वायरल हुई सड़क की तस्वीर, बिहार का बताने पर तेजस्वी ने बतायी सच्चाई

Next Article

Exit mobile version