आइजीआइएमएस: जल्द इलाज कराने का दिलाते हैं भरोसा, हर जगह है दलालों का जाल

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) इन दिनों दलालों के जाल से घिरा है. अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी से लेकर जांच केंद्रों तक इन दलालों का जमावड़ा लगा रहता है. ये दलाल भोले-भाले मरीजों को बहला-फुसला कर न केवल दूसरे अस्पताल या फिर जांच सेंटर में भेजते हैं, बल्कि वे आइजीआइएमएस के डाॅक्टरों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 8:32 AM
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) इन दिनों दलालों के जाल से घिरा है. अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी से लेकर जांच केंद्रों तक इन दलालों का जमावड़ा लगा रहता है. ये दलाल भोले-भाले मरीजों को बहला-फुसला कर न केवल दूसरे अस्पताल या फिर जांच सेंटर में भेजते हैं, बल्कि वे आइजीआइएमएस के डाॅक्टरों से जल्दी इलाज करा देने का दावा भी करते हैं. सोमवार को जब प्रभात खबर की टीम ने आइजीआइएमएस परिसर का हाल लिया, तो यहां कई जगहों पर दलाल मरीजों से खुले तौर पर डील करते दिखे.
ओपीडी : दिन के 12.30 बजे : ओपीडी के बाहर व परिसर में दलालों की टीम दिखाई दे रही थी. कई दलाल अोपीडी के बाहर खड़े थे और समय बीत जाने की बात कह कर दो तीमारदारों को अपने झांसे में लेने की कोशिश में लगे थे. एक तीमारदार ने दलाल को टका सा जवाब दिया कि जब समय खत्म होने वाला है, तो आप कैसे हमारा इलाज करवा दीजिएगा? दूसरे ने धीरे से कहा कि देखिये आप हमारा कनेक्शन नहीं जानते हैं.
आइपीडी : दिन के 1 बजे : इनडोर के पास खुली डील हो रही थी. लाइन में लगे एक तीमारदार को एक दलाल सूचना देता है कि देखिये आपको ट्रांसफर तो कर दिया जायेगा, लेकिन बेड मिलेगा तब न? इसके लिए हमलोग काम करते हैं. बाहर में खड़े हैं, आवश्यकता पड़ी तो हमसे आकर मीलियेगा. एक हजार में सारा काम सेट हो जायेगा. तीमारदार काफी परेशान होकर परिसर में ही परिवार से पैसे मांगता है और जोड़ने के बाद बाहर आ जाता है.
जांच घर : दिन के 1.30 बजे : जांच घर के पास किसी ने मशीन खराब होने की झूठी अफवाह फैला दी. खासकर एमआरआइ, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांच सेंटर के अधिकारियों को अलर्ट रखने की सूचना दी. इस तरह का मामला आइजीआइएमएस प्रशासन को पहले भी मिलता रहा है. इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी विभागों के डॉक्टरों को अलर्ट भी जारी किया था. सोमवार को एमआरआइ मशीन खराब होने की सूचना दी गयी. इससे मरीजों के बीच हड़कंप मच गया आनन-फानन में मरीज दूसरे जांच सेंटर जाने लगे.
चिकित्सा अधिकारी ने कहा, सादी वरदी में घूमेगी पुलिस
आइजीआइएमएस के अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने कहा कि सोमवार को ही हमने एक दलाल को पकड़वाया है. तीन और दलाल रडार पर हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. दलालों पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाती है. हमने एक टीम बनायी है. पुलिस भी सादी वरदी में परिसर में घूमेगी. दलालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
इलाज कराने आयी पूनम का बैग चोरी : पटना. आइजीआइएमएस में दरभंगा से इलाज के लिए आयी पूनम देवी का बैग सोमवार को किसी ने चुरा लिया. वह भाई के किडनी के इलाज के लिए आयी थी. उसने विभाग को बताया, तो कहा गया कि बाद में सीसीटीवी देख कर जानकारी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version