सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा आइजीआइएमएस

पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दलाल के पकड़ने के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है. दलालों पर अंकुश लगे इसके लिए अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. जानकारी देते हुए आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 8:04 AM
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में दलाल के पकड़ने के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है. दलालों पर अंकुश लगे इसके लिए अस्पताल प्रशासन सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है.
मंगलवार को आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. जानकारी देते हुए आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि पहले चरण में आठ सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. यह कैमरे आइसीयू, सीसीयू और एचडीयू आदि महत्वपूर्ण जगहों पर लगेंगे. ताकि कौन संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा सके. रोजाना का वीडियो रिकार्डिंग पुलिस प्रशासन को भेजी जायेगी. एक माह के अंदर कैमरा लगा दिया जायेगा.
अस्पताल प्रशासन का दर्ज कराया एफआइआर : आइजीआइएमएस में मरीजों को बेड दिलाने के नाम पर वसूली कर रहे दो दलाल संजय कुमार और कुंदन कुमार के खिलाफ अस्पताल प्रशासन ने शास्त्री नगर थाने में एफआइआर दर्ज करा दिया है. साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक को दोनों ही दलाल का मोबाइल नंबर व शिकायत की काफी भेज दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को आइजीआइएमएस में इमरजेंसी, आइसीयू आदि में बेड दिलाने के नाम पर दलाली करते हुए दो दलाल को पकड़ कर पुलिस के हवाले सौंप दिया गया था. ये दोनों ही दलाल मरीजों से पैसा लेकर बेड मुहैया कराते थे.

Next Article

Exit mobile version