पटना में बादलों का डेरा, हल्की बारिश
पटना : मंगलवार को भी पटना के ऊपर सुबह से ही बादलों का डेरा रहा, जिससे हल्की बारिश हुई. आसपास के कुछ एक इलाकों में बारिश की सूचना मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को भी पटना के ऊपर बादल रहेंगे और कुछ एक जगहों पर बारिश होने की संभावना है. पटना में सामान्य […]
पटना : मंगलवार को भी पटना के ऊपर सुबह से ही बादलों का डेरा रहा, जिससे हल्की बारिश हुई. आसपास के कुछ एक इलाकों में बारिश की सूचना मिली. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को भी पटना के ऊपर बादल रहेंगे और कुछ एक जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
पटना में सामान्य बारिश मंगलवार तक 165.7 एमएम होनी चाहिए थी, लेकिन अभी 105.7 एमएम बारिश ही हुई है, जो कि सामान्य से 36 प्रतिशत कम है. वहीं बिहार में मंगलवार तक सामान्य बारिश 211.2 एमएम होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 156.1 एमएम बारिश ही हुई है, जोकि अभी 26 प्रतिशत सामान्य से कम है.
आज भी होगी नॉर्थ बिहार में बारिश : टर्फ लाइन मंगलवार को पंजाब, मणिपुर, यूपी, बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इस कारण से प्रदेश के कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक नाॅर्थ इस्ट, सेंटर व वेस्ट में अधिक बारिश होने की संभावना है.