पीयू में अगले सत्र से होगी बीकॉम व एमकॉम में जीएसटी की पढ़ाई
पटना : जीएसटी लागू होने से बीकॉम और एमकॉम के सिलेबस पर भी प्रभाव पड़ गया है. बीकॉम और एम कॉम के नये सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जानकारी जुटा रहे हैं कि क्या सिलेबस चेंज होगा? क्या जीएसटी की पढ़ाई किस प्रकार होगी. इस सभी सवालों पर कुलपति ने […]
पटना : जीएसटी लागू होने से बीकॉम और एमकॉम के सिलेबस पर भी प्रभाव पड़ गया है. बीकॉम और एम कॉम के नये सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जानकारी जुटा रहे हैं कि क्या सिलेबस चेंज होगा? क्या जीएसटी की पढ़ाई किस प्रकार होगी.
इस सभी सवालों पर कुलपति ने पर्दा डाल दिया है. पीयू कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कहा है कि जीएसटी की पढ़ाई कॉलेज व विभाग में होगी. कॉलेज व विभाग को अपने स्तर से तैयारी करनी होगी., जो टीचर टैक्स पढ़ा रहे हैं वही जीएसटी भी स्टूडेंट्स को पढ़ायेंगे. कुलपति ने कहा कि सत्र शुरू हो गया है इस कारण अभी कुछ नहीं हो सकता. अगले सत्र से सिलेबस में एक पेपर जीएसटी भी जुड़ेगा.