11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 में बीजेपी का खेल खत्म करने के लिए दिग्गजों को मैनेज करने में जुटे लालू

पटना : राजद के 21वें स्थापना दिवसकेअवसरपर बुधवार को पार्टी प्रमुख लालूप्रसाद यादवअपनेपुराने अंदाज में दिखेऔर भाजपापरजमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2019 की हार के डर से विपक्षी दलों को तोड़ने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस दौरान राजद प्रमुख ने […]

पटना : राजद के 21वें स्थापना दिवसकेअवसरपर बुधवार को पार्टी प्रमुख लालूप्रसाद यादवअपनेपुराने अंदाज में दिखेऔर भाजपापरजमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2019 की हार के डर से विपक्षी दलों को तोड़ने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस दौरान राजद प्रमुख ने 2019 में भाजपा का खेल खत्म करने का फॉर्म्युला भी बताया. साथ ही लालू यादव ने 27 अगस्त को राजद की ओर से पटना में आयोजित भाजपा विरोधी रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आने का न्यौता दिया. जिससेविपक्षी एकता का संदेश अभी से देश के सामने दिया जा सकें.

लालू को उम्मीद, …तो 2019 से पहले ऐसी बन जाएगी स्थिति
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि हर कोई अपनी विचारधारा अनुरूप काम कर रहा है, चाहें वह मायावती जी हों, अखिलेश हो, रॉबर्ट वाड्रा जी हों, प्रियंका गांधी जी हों, ममता दी हों या केजरीवाल हो, लालू यादव हों या उनका परिवार. भाजपा हमें तोड़ना चाहती है और वह विपक्ष की राजनीतिक शक्ति से अनजान नहीं है. साथ ही भाजपा यह भी जानती है कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एक हो जाती हैं तोभारतीय जनतापार्टी का 2019 में फिर से सरकार बनाने का सपना, सपना ही रहा जाएगा. यूपी मेंभाजपा की जीत पर बोलते हुए लालू ने कहा कि अगर मायवती और अखिलेश एक जाएं तोभारतीयजनता पार्टी का गेम ओवर हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई की 2019 से पहले ऐसी स्थिति बन जाएगी.

लालू ने नीतीश-केजरीवाल को किया इशारा
राजद के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने संबोधन के दौरान लालू यादव ने नीतीश कुमारऔरअरविंदकेजरीवाल की ओरइशारा करते हुए दोनों प्रमुख नेताओं को27अगस्त की रैलीमें शामिल होने का न्यौता दिया है. लालू यादव ने नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल को इस रैली में शामिल होने के लिए न्यौता देकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर अभी से विपक्षी दल एकजुट होना शुरू हो जाएं तो 2019 में भाजपा का गेम ओवर करने में आसानी होगी. इशारा साफ है कि अगर नीतीश कुमारऔर अरविंदकेजरीवाल जैसे साफ छवि वाले नेता लालू यादव के साथ बने रहते है तो 2019 के खेल मेंविपक्ष को फायदा होगा.

राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो कहीं न कहीं लालू यादव अपने नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल कोविपक्षीएकताके लिए एकजुट करना चाहते है क्योंकिबीतेंदिनोंलगातार ऐसी खबरें आ रही है कि नीतीश कुमार लालू यादव का साथ छोड़करभाजपा के साथ जा सकते है. अगर ऐसा हुआ तो लालू यादव असहाय हो जाएंगे. लालू यादव नेकहींन कहीं अखिलेश और मायावतीके साथ आने की बात कहकर नीतीश और केजरीवाल को यह संदेश देना चाहते है कि सभी विपक्षी दलों को अभी से एकजुट होने का प्रयास करना चाहिए. जिससे भाजपा के इरादे कमजाेर होने शुरू हो जाएं.

नीतीश के ‘राजतिलक’ में लालू-केजरीवाल ने एक-दूसरे को लगाया था गले
गौर हो कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली जीत के बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथियों के शपथग्रहण समारोहके अवसर पर देश के तमाम दलों के नेता उपस्थित हुए थे.इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंच पर एक दूसरे को गले लगायाथा. इस दौरान दोनों ने हाथ उठाकर लोगों को पोज भी दिया.

ये भी पढ़ें…क्या विपक्ष को 2019 के लिए नीतीश कुमार को अपना नेता मान लेना चाहिए?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें