पार्टी से लौट रहे युवक की गोली मार कर हत्या

दुस्साहस. बदमाशों ने घेर कर पेट में मारी गोली विक्की ऑटोचालक था पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा गली स्थित हंसराज की डयोढ़ी मोहल्ला निवासी दिलीप चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र ऑटोचालक विक्की चौधरी को मंगलवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बुधवार की सुबह पीएमसीएच में उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 7:36 AM
दुस्साहस. बदमाशों ने घेर कर पेट में मारी गोली
विक्की ऑटोचालक था
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा गली स्थित हंसराज की डयोढ़ी मोहल्ला निवासी दिलीप चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र ऑटोचालक विक्की चौधरी को मंगलवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बुधवार की सुबह पीएमसीएच में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस अदावत का मामला मान छानबीन में जुटी है.
पिता दिलीप चौधरी व भाई राहुल ने बताया कि पिता की तरह विक्की भी ऑटो चला कर जीवनयापन करता था.मंगलवार की रात लगभग 11 बजे मच्छरहट्टा सती चौड़ा स्थित शिवनाथ गुप्ता के यहां से बर्थ डे पार्टी मना कर घर लौट रहा था. तभी घर के समीप ही बदमाशों ने उसे घेर लिया और पेट में सटा कर गोली मार दी. स्थानीय लोग विक्की की चीख सुन कर घर से निकले और देखा कि वह नीचे गिरा है. इसके बाद परिवारवालों को बुलाया और आनन-फानन में उपचार के लिए एनएमसीएच फिर पीएमसीएच ले गये. जहां इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
दो साल पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि विक्की की शादी दो साल पहले राधा देवी से हुई थी, जबकि मां पार्वती देवी व भाई राहुल का कहना है कि उसकी किसी से अदावत नहीं थी, फिर उसकी हत्या किसने की. फिलहाल पुलिस अदावत व लूटपाट को केंद्रित कर मामले की तहकीकात कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version