Advertisement
दो अक्तूबर को बिहार संग्रहालय कला संस्कृति विभाग को होगा हैंडओवर
पटना : नव निर्मित आधुनिकतम बिहार संग्रहालय दो अक्तूबर को कला, संस्कृति व युवा विभाग को सुपुर्द होगा. बिहार संग्रहालय का सभी काम पूर्ण होने के बाद अब साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भूकंपरोधी व ग्रीन बिल्डिंग पुलिस भवन व पीएमसीएच में आइजीआइसी भवन दिसंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है. […]
पटना : नव निर्मित आधुनिकतम बिहार संग्रहालय दो अक्तूबर को कला, संस्कृति व युवा विभाग को सुपुर्द होगा. बिहार संग्रहालय का सभी काम पूर्ण होने के बाद अब साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
भूकंपरोधी व ग्रीन बिल्डिंग पुलिस भवन व पीएमसीएच में आइजीआइसी भवन दिसंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है. संवाद भवन में भवन निर्माण विभाग की आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने यह जानकारी दी. मौके पर अभियंता प्रमुख लक्ष्मीनारायण दास, उपसचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह व निदेशक व अनुश्रवण सुनील चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि विभाग अपने योजना मद से विधानमंडल के सदस्यों के लिए आवास, गर्दनीबाग, राजवंशीनगर व शास्त्रीनगर के पुनर्विकास, भवन निर्माण विभाग की आधुनिकीकरण, नयी दिल्ली स्थित बिहार सदन का निर्माण आदि होगा.
विभिन्न विभागों के योजनाओं में राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, दरभंगा में तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय, पटना में एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी, वैशाली में बौद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय बिहार पशु विज्ञान महाविद्यालय व मुंगेर में वाणिकी महाविद्यालय आदि योजनाओं के निर्माण कार्य हेतु प्रारंभिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग विज्ञान व प्रावैधिकी, श्रम संसाधन, विधि, सामान्य प्रशासन, एससीएसटी कल्याण, समाज कल्याण, कला, संस्कृति व युवा, ग्रामीण विकास, निबंधन, उत्पाद व मद्य निषेध, पशु व मत्स्य संसाधन, वित्त विभाग की योजनाओं का काम पूरा कर रहा है. प्रधान सचिव ने कहा कि योजनाओं की मासिक प्रगति टिप्पणी संबंधित विभाग को भेजी जाती है.योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा के लिए विभाग द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम को प्रभावी बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement