बिहार को आगे बढ़ाने के लिए निवेश की जरूरत : विजय चौधरी
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए निवेश की जरूरत है. बिहार के लोग जो उद्योग व व्यवसाय से जुड़े हैं वे ही इसके लिए सक्षम हैं और वे ही बिहार की प्रगति कर सकते हैं. विजय चौधरी होटल मौर्या में आयोजित एक समारोह […]
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए निवेश की जरूरत है. बिहार के लोग जो उद्योग व व्यवसाय से जुड़े हैं वे ही इसके लिए सक्षम हैं और वे ही बिहार की प्रगति कर सकते हैं. विजय चौधरी होटल मौर्या में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां 75 फीसदी बाढ़ प्रभावित इलाके हैं. समारोह में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योग पर काम करना है. हाजीपुर का केला, मुजफ्फरपुर की लीची, बेतिया का चावल, बांका का चूड़ा, खगड़िया का मक्का की पहचान दुनिया को करानी होगी. शिक्षा सह आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि देश में लाखों किलोमीटर रेल लाइन बिछ सकती है तो हजारों किलोमीटर नहर क्यों नहीं बन सकता है.
सरकारों को सबसे ज्यादा ध्यान नहर बनाने पर देना चाहिए. इससे बाढ़ हो या फिर सुखाड़, दोनों में फायदा होगा. किसी भी सरकार ने इसे चुनौती के रूप में नहीं लिया है. यूरोप भी वर्षा आधारित खेती से बाहर निकला. देश में पंजाब-हरियाणा व राजस्थान में नहरों से सुविधा मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज का निर्माण भी विकास के लिए कारगर कदम होगा. बैंकों से भी ऋण मिलने में काफी दिक्कत होती है. इसे सुधारना होगा.