सुशील मोदी पर दो दिनों के अंदर मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे : लालू

पलटवार. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के बाद अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह भाजपा नेता सुशील मोदी पर दो दिनों के अंदर मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे. उन्होंने गलत आरोप लगाकर छवि खराब करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 7:58 AM
पलटवार. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के बाद अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह भाजपा नेता सुशील मोदी पर दो दिनों के अंदर मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे. उन्होंने गलत आरोप लगाकर छवि खराब करने की कोशिश की है. मोदी के लगाये आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी रमा देवी ने बिना उन्हें बताये या सहमति लिये 23 मार्च, 1992 को उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के नाम पर मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के किशुनपुर में 13 एकड़ 12 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कर दी थी.
जब इस बात की जानकारी उन्हें हुई, तो उन्होंने इस रजिस्ट्री को तुरंत रद्द करने के लिए कहा. इस पर 30 जून, 1993 को इस जमीन की रजिस्ट्री रद्द कर दी गयी. निबंधन रद्द करने से संबंधित कागजात भी उन्होंने मीडिया में दिखाये. लालू ने कहा कि रजिस्ट्री के नियमानुसार, दान की जमीन तभी ली हुई मानी जाती है. जब दोनों पक्षों की सहमति हो और दोनों का इस पर हस्ताक्षर हो. जबकि इस मामले में यह एक तरफा था. उन्होंने मोदी पर आरोप लगाया कि वह पिछले डेढ़ महीने से देश, राज्य व पत्रकारों को गुमराह कर रहे हैं. जमीन-जायदाद की उनसे जुड़ी गलत जानकारी को लोगों के बीच फैला रहे हैं. असल में भाजपा हताशा और निराशा के कारण ऐसा कर रही है.
उन्होंने सुशील मोदी को भाजपा का तोता बताते हुए कहा कि वह लगातार झूठ बोल रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं. परंतु उनकी तरफ से इस तरह की बातों का कोई खंडन नहीं किया जाता है, क्योंकि उनके पास काफी काम है. वह काम करने में लगे हुए हैं. इन लोगों की तरह बेकार नहीं बैठे हैं.
इस कार्यक्रम को वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, मंत्री विजय प्रकाश समेत अन्य ने संबोधित किया. अंत में पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.
राजद के 21वें स्थापना दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अब 21 साल की हो गयी है. 21 साल में तो पार्टी नौजवान हुई है. अभी तो बहुत ही लंबी उम्र है इसकी. जब पार्टी टीनएजर थी, तब तो विरोधियों का इतना बुरा हाल किया था. अब जब पार्टी जवान हो गयी है, तो क्या करेगी. जो लोग यह सोच रहे कि पार्टी बरबाद हो जायेगी या इसमें पूरी तरह से लगे हुए हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं. महागठबंधन सरकारी पूरी तरह से एकजुट है. सीएम नीतीश कुमार स्पष्ट कर चुके हैं कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है.
फिर भी जबरन बात का बतंगड़ बनाकर इसे प्रस्तुत किया जा रहा है. परंतु इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जिन्हें जो कहना है कहते रहे, बिहार के विकास के मुद्दे पर हम डायवर्ट नहीं होने वाले हैं. जिन्हें रोजाना अपनी फोटो छपवाने का शौक है, वह इसे पूरा करते रहे.
बिना किसी का नाम लिये कहा कि ‘अफवाह मियां’ को सीएम नहीं बनने का दर्द है, जिसे वह लगातार बयां करते रहते हैं. उनका इशारा साफतौर पर सुशील मोदी की तरफ था. उन्होंने कहा कि आजकल जमाना फेकिंग न्यूज का है, जिसका फायदा लगातार भाजपा उठा रही है. बड़े भ्रष्टाचार को भूला दिया गया है और आरोप को घोटाला में बदलने की मुहिम चल रही है. इस पर तो आपत्ति होना स्वभाविक है.
राजद सुप्रीमो ने 27 अगस्त को होने वाली राजद की रैली को सफल बनाने के लिए जारी किये निर्देश
‘देश बचाओ, भाजपा भगाओ’ इस रैली रैली की जिम्मेवारी सभी पार्टी पदाधिकारी, सांसद, विधायक और मंत्री को तैयारी की जिम्मेवारी दी गयी है.
सभी को लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अनुसार, 24 लाख लोगों के रैली में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जल्द ही तैयारी समिति का गठन किया जायेगा, जिसके संयोजक पूर्व मंत्री इलियास हुसैन होंगे.
रैली पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अनुशासित होगी. शांतिपूर्ण तरीके से ही रोष प्रकट करेंगे. सड़क और ट्रेन से 26 अगस्त की शाम को ही सभी लोग पटना पहुंच जायेंगे. किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं हो और किसी आम लोगों के साथ अभद्रता नहीं होनी चाहिए. सभी कार्यकर्ता रैली में राजद के झंडे को साथ लेकर चलेंगे. रैली मे कोई अश्लील या ओछी नाच-गान नहीं होगा, इसके लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं.
इन्हें किया गया आमंत्रित: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सोनिया गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, शिबू सोरेन, बाबू लाल मरांडी, वामपंथी दल समेत अन्य सभी धर्मनिरपेक्ष दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version