पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि मानहानि उसकी होती है, जिसका कोई मान हो. लालू यादव की क्या मानहानि हुई है. बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि लालू जी गरीबों के नेता हैं, अतः चपरासी ललन चौधरी और रेल के खलासी हृदया चौधरी की करोड़ों की दान वाली जमीन को वापस करें. सुशील मोदी ने कहा कि कोई डॉन को डॉन कहने, चारा घोटाले में सजायाफ्ता को भ्रष्ट कहने पर मानहानि के मुकदमे की धमकी दे तो कौन डरने वाला है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू बतायें की उन्होंने कितनों को जमीन वापस किया ? अगर लालू में हिम्मत है तो बोले की मेरे कागजात गलत हैं. सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन को डॉन नहीं तो क्या कहा जाये ? सुशील मोदी ने कहा कि पहले से ही कई मुकदमा झेल रहा हूं, मैं अदालत में कहूंगा कि लालू भ्रष्टाचारी हैं.
लालू ने दी थी मुकदमे की चेतावनी
इससे पूर्व लालू प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि सुशील मोदी दो दिनों में माफी मांगें. ऐसा नहीं करने पर वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. उसके तुरंत बाद गुरुवार को सुशील मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर लालू पर पलटवार करते हुए फिर से बेनामी संपत्ति के मामले को उठाया और लालू से कई सवाल पूछे. सुशील मोदी ने कहा कि लालू रघुनाथ झा,कांति,ललन,हृदयानंद,प्रभुनाथ,सुभाष के गिफ्ट को कैंसिल करें. सुशील मोदी ने पूछा कि लालू परिवार ने रघुनाथ झा,कांति सिंह,ललन चौधरी,हृदयानंद चौधरी,प्रभुनाथ यादव,सुभाष चौधरी से मिले दान को आज तक कैंसिल क्यों नहीं किया?
सुमो ने लगाये बड़े आरोप
रघुनाथ झा ने करोड़ों का3मंजिला मकान सहित एन.एच. के बगल का6कट्ठा5धूर जमीन तेज प्रताप और तेजस्वी को2005मेंगिफ्टकिया उसे क्यों नहीं आज तक कैंसिल किया? सुशील मोदी ने पूछा कि श्रीमती कांति सिंह ने तेज प्रताप और तेजस्वी को पटना में करोड़ों का मकान सहित9डिसमील जमीन2005में दान दिया उसे क्यों नहीं कैंसिल किया? ललन चौधरी लालू के खटाल में काम करने वाला जिसे लालू ने विधान परिषद् में चपरासी नियुक्त करवाया उसने राबड़ी देवी और हेमा यादव को पटना की करोड़ों की जमीन दान दिया उसको लालू जी ने अभी तक कैंसिल क्यों नहीं करवाया? लालू के रेल मंत्री रहते खलासी के पद पर नियुक्त हृदयानंद चौधरी द्वारा दान में लिखवायी करोड़ों की जमीन को कब कैंसिल कराने वाले है?
गिफ्ट में मिली जमीन पर सवाल
प्रभुनाथ यादव से तेजस्वी और तेज प्रताप को करोड़ों की जमीनगिफ्ट दिखलाया गया और फिर उसेएके इंफोको बेच दिया और फिरएके इंफोके माध्यम से उसके मालिक बन बैठे उसको आज तक कैंसिल क्यों नहीं किया गया? सुशील मोदी ने लालू से पूछा कि सुभाष चौधरी ने पटना की14डिसमिल जमीन मीसा भारती को2003में दान कर दिया उसको आज तक कैंसिल क्यों नहीं किया गया? तेजस्वी को2003में गोपालगंज में मिली8कट्ठा17धूर दान की जमीन आज तक कैंसिल क्यों नहीं की गयी? स्व0बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी द्वारा13एकड़13डिसमिल जमीन तेज प्रताप को23.03.1992को दान में दिया गया. तेज प्रताप को3वर्ष8माह की उम्र में दान मिला तब तो आपने कैंसिल किया,अगर दान नहीं मिला तो कैंसिल क्यों किया?
लालू को सुमो ने दिया चैलेंज
अगर इस दान पर आपकी सहमति नहीं थी या अधूरा था तो इसे कैंसिल करने की जरूरत क्या थी? फिर दान को कैंसिल करने में15माह क्यो लग गये? क्या स्व0बृज बिहारी प्रसाद ने15माह तक इसे गुप्त दान रखा? क्या दान देनेवाला15माह तक छिपा कर रख सकता है? ऐसा भी हो सकता है कि आपको चैर की सस्ती जमीन पसंद नहीं आयी और15माह बाद रद्द कर दिया परन्तु अन्य जमीन शहर की अत्यंत कीमती जमीन थी इसलिए आज तक कैंसिल नहीं किया गया. अगर हिम्मत है तो चैर की जमीन के समान अन्य सभीGiftकी जमीन को भी कैंसिल करें.
यह भी पढ़ें-
लालू ने कार्यकर्ताओं से पूछा, अगर मैं जेल गया, तो रैली करोगे या नहीं?