पटना : सोशल मीडिया पर आजकल एक नाइजीरियाई युवक सैमुअल सिंह का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैमुअल भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह के गाने ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक, हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट…’ गा रहे हैं. एक जुलाई, 2017 को यू-ट्यूब पर पोस्ट किये गये इस गाने को खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है.
कौन हैं सैमुअल
नाइजीरियाई मूल के सैमुअल भोजपुरी गायक पवन सिंह और हनी सिंह के प्रशंसक हैं. वह हनी सिंह के ‘ब्राउन रंग’ को भी गा चुके हैं. वह इन दोनों गायकों के इतने बड़े प्रशंसक हैं कि उन्होंने अपने नाम के बाद ‘सिंह’ टाइटल रख लिया है. सैमुअल सिंह ने राजस्थान के जयपुर स्थित सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी से बीटेक की डिग्री ली है.
गाना गाने की शुरुआत में आयीं मुश्किलें
यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए जब उन्होंने पवन सिंह का यह गाना पहली बार सुना, तो उन्हें इतना अच्छा लगा कि वह इसे गुनगुनाने लगे. गाने के अर्थ जाने बिना वह गाने की कोशिश करने लगे. उनका कहना है कि गाने के बोल उच्चारण करने में उन्हें काफी मुश्किलें आयीं. इसके बावजूद उन्होंने गाना गाना नहीं छोड़ा. बाद में वह गाने को अफ्रीकी धुन में सजा कर पेश किया.
सिद्धार्थ सलाथिया भी गा चुके हैं ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक…’
जम्मू के सांबा जिले के गुड़ा सलाथिया निवासी सिद्धार्थ सलाथिया भी पश्चिमी धुन पर पवन सिंह के गाने ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक, हिलेला आरा डिस्ट्रिक्ट…’ गा चुके हैं. इंडियन आइडियल अकादमी के चीफ मेंटर रह चुके सिद्धार्थ के गाने को यू-ट्यूब चैनल पर 1,615,388 लोग देख चुके हैं.