लालू की सुशील मोदी पर नयी चुटकी, कौवा मंदिर पर भी क्यों न बैठ जाये, वह कौवा ही कहलायेगा

पटना : बिहार की सियासत में गत ढाई महीने से लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लगातार लालू परिवार पर हमला कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर लालू यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के जरिए सुशील मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 2:21 PM

पटना : बिहार की सियासत में गत ढाई महीने से लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लगातार लालू परिवार पर हमला कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर लालू यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के जरिए सुशील मोदी से दो दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर लालू ने सुशील मोदी पर मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी भी दी है. हालांकि, उसके बाद सुशील मोदी ने प्रेस कांफ्रेस कर लालू पर पलटवार किया है, लेकिन लालू के कहने का अंदाज काफी चुटीला है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि झूठ उगलने के लिए प्रेस कांफ्रेस करता है, दिल्ली करें या लंदन, यह जान लें कि कौवा अगर मंदिर पर भी क्यों ना बैठ जाये, वह कौवा ही कहलायेगा.

वहीं दूसरी ओर सुशील कुमार मोदी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि सुशील मोदी इन दिनों झूठ और अफवाह फैलाने का ठेका उठाये हुए हैं. बातों में सत्यता नहीं होती इसलिए इनकी पीसी में कोई वरिष्ठ नेता भी नहीं आता.

तेजस्वी ने अपने आगे के ट्वीट में लिखा है कि सुशील मोदी अगर सच्चा हिंदूधर्मी हैं, तो मंदिर में चलकर सबूत और कागजात के साथ कहे कि अभी तथाकथित 13 एकड़ जमीन लालू की है, बीजेपी सांसद की नहीं. तेजस्वी ने लिखा है कि आपको कोई उपहार दे और आप लेना चाहे तथा वह उपहार लौटा दें. फिर भी 24 बाद सुशील मोदी जैसे लोग झूठ की उल्टियां करने से बाज नहीं आते.

यह भी पढ़ें-
मैं अदालत में कहूंगा कि लालू भ्रष्टाचारी हैं, कई मुकदमे झेल रहा हूं, मानहानि का भी झेलूंगा : सुमो

Next Article

Exit mobile version