23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस-जदयू में बीच मतभेद खत्म, राहुल के हस्तक्षेप के बाद नीतीश ने दिये ये संकेत

पटना : राष्ट्रपति चुनाव मेंएनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किए जाने से कांग्रेस और जदयू के बीच गहरा विवाद संभवत: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप समाप्त हो गया है. बताया जाता है किराहुलगांधी नेकांग्रेसके नेताओं सेजदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं बोलने का निर्देश दिया है. […]

पटना : राष्ट्रपति चुनाव मेंएनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किए जाने से कांग्रेस और जदयू के बीच गहरा विवाद संभवत: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप समाप्त हो गया है. बताया जाता है किराहुलगांधी नेकांग्रेसके नेताओं सेजदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं बोलने का निर्देश दिया है. वहीं, जदयू ने भी इस दिशा में साकारात्मक रुख अपनाते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साथ होने के संकेत दिये हैं.

मीडिया में आयी रिपोर्ट केमुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मजबूती से पक्ष लेते हुए अपने पार्टी के नेताओं से जदयूप्रमुख की आलोचना करने से दूर रहने का निर्देश दिया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह बिहार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अपने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में इस सप्ताह के शुरुआती दौर में मुलाकात होने की पुष्टि की.हालांकि, उन्होंने बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार किया.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस व जदयू के बीच मतभेद समाप्त होने की बात ऐसे समय सामने आयी है, जब विपक्षी दलों की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रही हैं. मीरा आज यहां कांग्रेस और राजद के विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगी पर उनकी नीतीश के साथ मुलाकात तय नहीं है.

राहुल नेपार्टी नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई के दिये संकेत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने बैठक के चौधरी को नीतीश कुमार के खिलाफ बयान जारी करने वालेकांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिये.मालूमहाेकि जिस समय कांग्रेस और जदयू में विवाद गहराया था उस दौरान राहुल गांधी देश के बाहर थे.

आजाद के बयान पर गरमायी थी सियासत

कांग्रेस और जदयू के बीच विवाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के नीतीश कुमार पर ‘बिहार की बेटी ‘ मीरा कुमार की हार सुनिश्चित करने के लिए आगामी 17 जुलाई को होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का आरोप लगाया. आजाद ने नीतीश पर प्रत्यक्ष रुप से हमला करते हुए कहा था कि जो एक विचारधारा रखते हैं, वह एक निर्णय लेते हैं, जबकि जिनकी कई विचारधारा होती है, वे अलग-अलग निर्णय लेते हैं.

नीतीश ने कहा था, बिहार की बेटी को हराने के लिए क्यों चुना गया ?

गुलाम नबी आजाद के इस टिप्पणी के बाद प्रदेश के कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पर वार किया था. नीतीश ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था ‘बिहार की बेटी’ को हराने के लिए क्यों चुना गया. यूपीए सरकार के कार्यकाल के दो बार अवसर आये थे, उस समय क्यों नहीं उन्हें उम्मीदवार बनाया. आजाद की टिप्पणी पर जदयू ने भी पलटवार करते हुए कहा कि वह किसी की ‘पिछलग्गु’ नहीं है.

कोविंद का जदयू के समर्थन पर बढ़ी थी तल्खी

नीतीश कुमार केराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का उनके व्यक्त्वि को लेकर समर्थन किये जाने पर बिहार की महागठबंधन के घटक दलों कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था. राजनीतिक हलके में नीतीश के साथ बेहतर संबंध रखने वाले राहुल के इस हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस और जदयू में मतभेद संभवत: समाप्त हो गये हैं.

उपराष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर जदयू के शीर्ष नेता लेंगे निर्णय : त्यागी

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने फोन पर आज कहा कि आगामी अगस्त महीने में होनेवाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विचार विमर्श करने के लिए अगर विपक्षी दलों द्वारा अगर उनकी पार्टी को आमंत्रित किया तो निश्चित तौर पर हम उसमें भाग लेंगे. त्यागी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार का समर्थन करेगी अगर इसको लेकर जदयू से संपर्क साधा जाता है और बैठक में बुलाया जाता है.

यह पूछे जाने पर क्या वे उक्त बैठक में वे शामिल होंगे, त्यागी ने कहा कि इस बारे में उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और वरिष्ठ नेता शरद यादव निर्णय लेंगे. बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जदयू उपराष्ट्रपति चुनाव में हमलोगों के साथ होगी.

ये भी पढ़ें… नीतीश कुमार से नहीं मिल पाएंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें