पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद राजधानी पटना में स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू आवास पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. आवास के आस-पास भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. लालू आवास से निकलकर आ रही खबरों के मुताबिक सुबह 6 बजे से आवास पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ मीडिया वालों की वजह से यह हो रहा है और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. जब से लालू ने रैली का एलान किया है, उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है. उधर, लालू आवास के पास मीडियाकर्मी भारी संख्या में जमा हो गये हैं.
बताया जा रहा है कि साढ़े तीन घंटे से ज्यादा से छापेमारी चल रही है. अभी भी लालू आवास के अंदर सीबीआई के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. सीबीआई लालू, तेजस्वी, राबड़ी देवी के अलावा सरला गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लालू आवास के पास जमा हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सबकुछ साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कण-कण में लालू हैं और उनकी रैली पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वहीं, राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि चाहे कोई कुछ भी कर ले, हमलोगों का एक ही लक्ष्य है कि 2019 में संविधान को किसी तरह बचा लिया जाये.
यह भी पढ़ें-
लालू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज, आवास पर पसरा सन्नाटा