नीतीश ने मुख्य सचिव को किया तलब, पटना में लालू आवास पर हंगामा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी गुस्सा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसके खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग कर कार्यवाही करवायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 12:21 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी गुस्सा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसके खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग कर कार्यवाही करवायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सब आरएसएस और भाजपा की साजिश का नतीजा है. इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर राजद के विधायक शक्ति यादव ने केंद्र सरकार पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. शक्ति यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू पर जो भी आरोप लगे हैं, वह राजनीति से प्रेरित हैं. इस मामले में लालू की कोई भूमिका नहीं है.

इस मामले पर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है. हम कोर्ट में जनता के बीच जाकर लड़ेंगे. मामले पर जदयू की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वहीं लालू आवास पर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. जानकारी के मुताबिक लालू आवास के बाहर हंगामा भी हुआ है और पुलिस ने वहां खड़े मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की है. आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी और धक्का मुक्की की है. तत्काल प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं दूसरी ओर पटना स्थित जदयू कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. भारी संख्या में रैफ और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

दूसरी ओर खबर मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के आलाधिकारियों को तलब किया है. उन्होंने मुख्य सचिव को तलब किया है. मुख्य सचिव राजगीर के लिए रवाना हो गये हैं. उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी प्रवक्ताओं को फरमान जारी कर कहा है कि सीबीआई की छापेमारी पर कोई अपनी जुबान नहीं खोलें. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की अग्निपरीक्षा है, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लालू के दोनों बेटों को मंत्रिमंडल से बरखास्त करते हैं या नहीं. नीतीश कुमार को तय करना है कि वो भ्रष्टाचार से लड़ते हैं या फिर समझौता करते हैं. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार का आज सपना पूरा हो गया है, उनकी पार्टी की ओर से जो आरोप लगाया गया था, उसका श्रेय नीतीश कुमार को जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता विजय शंकर दूबे ने कहा है कि लालू यादव विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने का खामियाजा भुगत रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

लालू के ठिकानों पर छापेमारी के आईने में जेल जाने वाले बयान के मायने, पढ़ें

Next Article

Exit mobile version