पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े बारह ठिकानों परआज केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की छापेमारीकेबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्रीसुशील कुमारमोदी ने एक बार फिर से लालू फैमिली परजमकरनिशाना है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू परिवार के खिलाफ बेमानी संपत्ति के मामले में सीबीआइ की आज की कार्रवाई के बाद नीतीश कुमारसेअब उन्हें चुप्पी तोड़ने की उम्मीद है. भाजपा नेता ने नीतीश कुमार से लालू प्रसाद के दोनों मंत्री पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.
सुशील मोदी ने कहा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी और मंत्री तेजप्रताप यादव के घर सीबीआइका छापा पड़ा है. नीतीश कुमार को इससे बड़ा सबूत और क्या चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े 600 पन्नों का दस्तावेज जदयू ने ही अगस्त, 2008 में केंद्र सरकार को सौंपा था. सुशील मोदी ने कहा कि अब उम्मीद है कि सीएम नीतीश तेजस्वी और तेज प्रताप को बर्खास्त करने को लेकर सही निर्णय लेंगे.
मालूम हाे कि लालू परिवार के बारह ठिकानों पर आज सुबह सेही सीबीआइ की छापेमारी चल रही है. लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेलमंत्री रहते हुए रेलवे के होटल निजी कंपनियों को मुहैया कराकर उन्हें फायदा पहुंचाया था. इस मामले में लालू उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्रों सहित आइआरसीटीसी के अधिकारियों पर भी केस दर्ज किया गया है.