नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रीएवंभाजपाके वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज कहा किराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की छापेमारी में सरकार और भाजपा की कोई भूमिका नहीं है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि सीबीआइ अपना कर्तव्य निर्वहन और कानून के तहत मिली शक्तियों के तहत कार्रवाई कर रही है. नायडू ने सवाल करते हुए कहा, राजनीतिक बदले की भावना क्या है? इसमें भाजपा कहां है? मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं. क्या आप यह कहना चाह रहे हैं कि किसी के खिलाफ कोई आरोप हो तो उसकी जांच नहीं होनी चाहिये?
केंद्रीयमंत्री ने कहा कि पत्रकारों से कहा, ‘सीबीआइ अपना काम कर रही है और उसे ऐसा करने की इजाजत है. पहले उसे इसकी इजाजत नहीं थी. हमारी सरकार आने के बाद उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है और इसलिए सीबीआइ स्वतंत्र है और वह उसे मिले शासनादेश के तहत काम कर रही है. गौर हो कि राजद नेता लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ छापेमारी आज सुबह सात बजे शुरू हुई और इस दौरान पटना, रांची, भुवनेश्वर और गुरग्राम समेत 12 जगहों पर छापे मारे गये. एजेंसी ने भ्रष्टाचार का एक मामला भी दर्ज किया है.
वेंकैया नायडू ने कहा, ‘आरोपों का सामना करने और जवाब देने की बजाय सरकार और भाजपा के खिलाफ राजनीतिक आरोप लगाना कुछ विपक्षी दलों का फैशन बन गया है.’ छापों का बिहार में सत्ताधारी राजद-जदयू गठबंधन पर राजनीतिक प्रभाव संबंधी एक सवाल पर नायडू ने कहा, ‘जदयू नेता नीतीश कुमार एक बुद्धिमान एवं परिपक्व व्यक्ति हैं. वह जानते हैं कि क्या करना है और कैसे कार्य करना है. मैं इसे (सीबीआई छापों) देश के राजनीतिक घटनाक्रमों के साथ नहीं जोड़ता.’
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है जिसके बाद ऐसे कदम के राजनीतिक परिणाम को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें… लालू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद CBI ने बताया ऐसे हुआ घोटाला